श्योपुर. जिले से नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां श्रीमद् भागवत कथा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आधे घंटे तक कथा का रसपान किया, जिसके बाद मंच से ही उन्होंने श्योपुर जिले के लिए 15 करोड़ की सौगातें और दो बांध बनाने की घोषणा की. सीएम ने इसके बाद विजयपुर रेस्ट हाउस में प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही सीएम मोहन यादव ने संबोधन में कहा कि पार्टी में मोहन और शिव पहले से ही थे, अब राम निवास के आने से ब्रह्मा विष्णु महेश की जोड़ी सिद्ध हो गई, जिससे श्योपुर जिले की जनता को अधिक विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.
हम धर्म के मार्ग पर ही चलेंगे
मुख्यमंत्री ने कथा के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा, '' मध्यप्रदेश में भगवान राम और प्रभु श्रीकृष्ण के चरण जहां-जहां पड़े हैं, उस जगह तीर्थ स्थापित किए जाएंगे. हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं और हमारी सरकार धर्म के अनुसार ही सारे काम करती हैं. हम धर्म के मार्ग पर ही चलेंगे.''
क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात
अपने सम्बोधन में सीएम मोहन यादव ने श्योपुर-विजयपुर में 15 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, सिंचाई परियोजना व दो बांध को स्वीकृति दी है. उन्होंने विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा, '' आने वाले बजट में इन सभी कार्यों को विकास की गति प्रदान की जाएगी. मोहन यादव हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे थे और फिर वापस ग्वालियर सड़क मार्ग से पहुंचे.