शिवहरः अपने मजबूत इरादों के दम पर शिवहर की तान्या ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक NEET में शानदार प्रदर्शन किया है. जिले की छतौना गांव की रहनेवाली तान्या ने अपने पहले ही प्रयास में 681 अंकों के साथ पूरे भारत में 8211वीं रैंक लाकर शिवहर जिले का नाम रोशन किया है.
2017 में छिना पिता का सायाः NEET में सफलता के झंडे गाड़नेवाली तान्या तरियानी छतौना गांव के स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह की बेटी है. 26 जून 2017 को ही तान्या के सिर से पिता का साया उठ गया था, जो कि मुजफ्फरपुर के डीएवी में कार्यरत थे. बावजूद इसके तान्या ने अपनी गृहिणी मां पूनम देवी की छत्रछाया में रहकर सफलता की नयी कहानी लिख डाली.
नियमित अध्ययन से मिली सफलताः तान्या ने बखरी के डीएवी पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल और 12वीं की पढ़ाई छाता चौक स्थित होली क्रॉस पब्लिक स्कूल से पूरी की है.पहले ही प्रयास में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली अनुष्का ने तैयारी के दौरान प्रतिदिन 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई की, जो उसकी सफलता में बड़ा सहायक सिद्ध हुआ.
माता-पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेयः तान्या अपने माता-पिता को ही अपने जीवन का प्रेरणास्रोत मानती है. तान्या अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया. तान्या की इस सफलता से उसकी मां फूले नहीं समा रही है. वहीं परिजनों और पड़ोसियों में भी खुशी की लहर है. तान्या की इस सफलता पर बड़ी संख्या में लोगों ने उसके घर पहुंचकर उसे बधाई दी.
छात्रों के लिए प्रेरणा है तान्या की सफलताः कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद उम्मीद के अनुरूप सफलता नहीं मिलती है, ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं. ऐसे में तान्या को NEET में मिली ये बड़ी सफलता छात्रों और युवाओं के लिए निश्चित रूप से प्रेरणा का स्रोत बनेगी.