कांकेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने पीएम से कई सवाल पूछे. पीएम ने स्कूली बच्चों को परीक्षा में तनावमुक्त रहने के टिप्स दिए. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शेख तैफुर रहमान ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे.
छात्र के सवाल पर पीएम का जवाब: छात्र शेख तैफुर रहमान ने पएम से पूछा कि, "परीक्षा के दौरान अधिकांश छात्र घबराहट महसूस करते हैं. जैसा कि प्रश्नों को सही ढंग से न पढ़ना आदि. मेरा आपसे प्रश्न है कि इन गलतियों से कैसे बचा जाए. कृपया अपना मार्गदर्शन दें?" इस पर प्रधानमंत्री ने तनाव से मुक्त होकर परीक्षा देने की नसीहत दी. साथ ये भी कहा कि परीक्षा केंद्र में आप उलझनों को मन मस्तिष्क से निकालकर दाखिल हो. प्रश्न का जवाब लिखने से पहले एक बार में समझ नहीं आने पर दोबारा पढ़ें. प्रश्न को बेहतर ढंग से समझकर ही उसका सही उत्तर लिखा जा सकता है."
छात्र से ईटीवी भारत की बातचीत: ईटीवी भारत ने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शेख तैफुर रहमान से बातचीत की. बातचीत के दौरान तैफुर ने बताया कि, "माननीय प्रधानमंत्री जी "परीक्षा पे चर्चा" के दौरान जो मैंने सवाल किया था. वह मेरे अनुभव पर आधारित है. मैं अभी 9वीं कक्षा में पढ़ता हूं. मैं पहली कक्षा से ही यही गलतियां दोहरा रहा हूं. मुझे यह नहीं पता था कि यह सवाल किससे पूछा जाए, जब मुझे पता चला कि मोदी जी "परीक्षा पे चर्चा" करने वाले हैं तो मैंने सोचा कि यह प्रश्न प्रधानमंत्री जी से ही पूछना चाहिए. मुझे पहली कक्षा से ही यह लगता रहता था कि प्रश्न पत्र आसान आया है. मैं सारे प्रश्न हल कर सकता हूं. लेकिन इसी बीच कहीं त्रुटि हो जाती है और मैं जवाब लिखने में गलती कर बैठता था. आसान प्रश्न पत्र होने के बावजूद भी कम नंबर आते थे."
परीक्षा से पहले न करें परिणाम की चिंता: आगे छात्र ने कहा कि, " मेरे स्कूल के शिक्षक और मेरे परिजनों को गर्व है कि मैंने प्रधानमंत्रीजी से परीक्षा पे चर्चा के दौरान सवाल किया और उन्होंने जवाब दिया. मैं बाकी छात्रों को भी यह बोलना चाहूंगा परीक्षा के दौरान हम अक्सर क्या करते हैं? हम पढ़ कर तो जाते हैं लेकिन एग्जाम हॉल में बैठते ही हम सब भूल जाते हैं. यहां भूलने का कारण हम तनाव के कारण सब भूल जाते हैं. हम पहले से ही घर से जैसे ही निकलते हैं, यहां सोचते निकलते हैं कि परिणाम क्या होगा? परीक्षा देने से पहले हम परिणाम के बारे में सोचते हैं, उसी को सोचते हुए हम बहुत सी गलतियां कर बैठते है. मैं यही कहूंगा कि परीक्षा से पहले परिणाम की चिंता न करें."
534 छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन: जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल जयंती पी गोपाल ने जानकारी दी कि पीएम से सवाल पूछने 534 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें एक छात्र को सवाल पूछने का अवसर मिला है. बता दें कि पीएम का यह कार्यक्रम छात्र के लिए लाभदायक रहा है. इससे छात्रों को सीख मिलेगी और वो जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.