ETV Bharat / state

अस्पताल में गूंजी शहनाई, डॉक्टरों ने नवदंपत्ति को दिया आशीर्वाद

प्रयागराज में माघ मेला के त्रिवेणी अस्पताल में सफाईकर्मी की शादी धूमधाम से संपन्न कराई गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने टीम ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और उपहार भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 1:49 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेला स्थित त्रिवेणी अस्पताल में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां डॉक्टर एक अलग ही भूमिका में नजर आए. दरअसल अस्पताल परिसर में बनाए गए मां शारदा मंदिर में सफाईकर्मी सूरज की भांजी का विवाह संपन्न करवाया गया.जिसमें सीएमओ सहित सभी डॉक्टरों की मौजूदगी रही. विवाह संपन्न होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने नवदंपति को उपहार भी भेंट किए.

नवदंपति के लिए आजीवन यादगार बना माघ मेला संगम नगरी का माघ मेला एक नवदंपति के लिए आजीवन यादगार बन गया.बसंत पंचमी के पावन पर्व के पावन अवसर पर माघ मेला में स्थापित त्रिवेणी चिकित्सालय में इस जोड़े ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए.अस्पताल में तैनात सफाईकर्मी की भांजी शालिनी की शादी माघ मेला में तैनात सफाई कर्मी सूरज के साथ किया गया. शादी को संपन्न कराने में सीएमओ के साथ ही अस्पताल के प्रभारी का भी विशेष योगदान रहा.

पीएम ने किया था शालिनी के परिजन का सम्मान दरअसल जिस शालिनी की शादी करवायी गयी है.उसकी मामी का पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2019 के कुंभ मेले के दौरान सम्मान किया था. कुंभ 2019 में मेला के सफल आयोजन के बाद पीएम मोदी प्रयागराज आये थे.जहां पर उन्होंने सफाई कर्मियों के पांव धुलने के साथ ही उनको सम्मानित करने का कार्य किया था.उसी दौरान शालिनी की मामी सुमन देवी को भी सम्मानित किया गया था.


मंदिर के शुभारंभ पर आए थे मैहर के प्रधान पुजारी माघ मेला के त्रिवेणी अस्पताल में मां शारदा मंदिर की शुरुआत की गई है. माघ मेला के इस अस्पताल में मां शारदा मंदिर को बनाकर जिस दिन से उसमें पूजा पाठ शुरू किया गया है. उस दिन सतना मैहर में स्थित मां शारदा शक्ति पीठ मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार स्वयं आए हुए थे.

यह भी पढ़ें शाहना बनीं शारदा: तीन तलाक पीड़िता ने हलाला के डर से वैलेंटाइन डे पर लिए सात फेरे, अपनाया सनातन धर्म

यह भी पढ़ें बारात चढ़त के दौरान बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद फिर मंडप पहुंचा, कड़ी सुरक्षा में लिए सात फेरे

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेला स्थित त्रिवेणी अस्पताल में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां डॉक्टर एक अलग ही भूमिका में नजर आए. दरअसल अस्पताल परिसर में बनाए गए मां शारदा मंदिर में सफाईकर्मी सूरज की भांजी का विवाह संपन्न करवाया गया.जिसमें सीएमओ सहित सभी डॉक्टरों की मौजूदगी रही. विवाह संपन्न होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने नवदंपति को उपहार भी भेंट किए.

नवदंपति के लिए आजीवन यादगार बना माघ मेला संगम नगरी का माघ मेला एक नवदंपति के लिए आजीवन यादगार बन गया.बसंत पंचमी के पावन पर्व के पावन अवसर पर माघ मेला में स्थापित त्रिवेणी चिकित्सालय में इस जोड़े ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए.अस्पताल में तैनात सफाईकर्मी की भांजी शालिनी की शादी माघ मेला में तैनात सफाई कर्मी सूरज के साथ किया गया. शादी को संपन्न कराने में सीएमओ के साथ ही अस्पताल के प्रभारी का भी विशेष योगदान रहा.

पीएम ने किया था शालिनी के परिजन का सम्मान दरअसल जिस शालिनी की शादी करवायी गयी है.उसकी मामी का पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2019 के कुंभ मेले के दौरान सम्मान किया था. कुंभ 2019 में मेला के सफल आयोजन के बाद पीएम मोदी प्रयागराज आये थे.जहां पर उन्होंने सफाई कर्मियों के पांव धुलने के साथ ही उनको सम्मानित करने का कार्य किया था.उसी दौरान शालिनी की मामी सुमन देवी को भी सम्मानित किया गया था.


मंदिर के शुभारंभ पर आए थे मैहर के प्रधान पुजारी माघ मेला के त्रिवेणी अस्पताल में मां शारदा मंदिर की शुरुआत की गई है. माघ मेला के इस अस्पताल में मां शारदा मंदिर को बनाकर जिस दिन से उसमें पूजा पाठ शुरू किया गया है. उस दिन सतना मैहर में स्थित मां शारदा शक्ति पीठ मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार स्वयं आए हुए थे.

यह भी पढ़ें शाहना बनीं शारदा: तीन तलाक पीड़िता ने हलाला के डर से वैलेंटाइन डे पर लिए सात फेरे, अपनाया सनातन धर्म

यह भी पढ़ें बारात चढ़त के दौरान बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद फिर मंडप पहुंचा, कड़ी सुरक्षा में लिए सात फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.