ETV Bharat / state

VIDEO, भीषण गर्मी से राहत के लिए गंगा में खड़े होकर बजाई शहनाई, इंद्र को प्रसन्न करने के लिए छेड़ी राघमेघ धुन - Shehnai played in Ganga

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 12:55 PM IST

देश भर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शिव की नगरी काशी में शहनाई वादकों ने एक अनूठा प्रयास किया. गंगा में खड़े होकर राघमेघ धुन बजाई, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न हों और झूमकर बदरा बरसें.

गंगा में खड़े होकर बजाई शहनाई.
गंगा में खड़े होकर बजाई शहनाई. (photo credit etv bharat)
गंगा में खड़े होकर बजाई शहनाई. (video credit etv bharat)

वाराणसी: देश भर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शिव की नगरी काशी में शहनाई वादकों ने एक अनूठा प्रयास किया. गंगा में खड़े होकर राघमेघ धुन बजाई, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न हों और झूमकर बदरा बरसें.

पूरा देश इस समय प्रचंड गर्मी झेल रहा है. यूपी के कई जिलों में पारा 47 डिग्री से. पर बरकरार रहा. तेज धूप, गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. उत्तर प्रदेश में रविवार से मानसून की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए काशी में शहनाई वादकों ने एक अनूठा प्रयास किया. महेंद्र प्रसन्ना के साथ साथी शहनाई वादकों के साथ गंगा में उतरे और राघमेघ धुन बजाई.

मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राघ मेघ धुन बजाई जाती है. जिससे बारिश होती है. लोग प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. शहनाई वादक महेंद्र ने बताया कि भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. गंगा का जलस्तर भी घट रहा है. इसीलिए हमने गंगा में राघमेघ धुन बजाई, जिससे मां गंगा के साथ ही इंद्रदेव भी प्रसन्न हों और बारिश हो.

बता दें कि इस बार मानसून की शुरुआत पूर्वी यूपी से होने का अनुमान है. 23 जून से वाराणसी सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 24 जून से भारी बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें :मानसून का कल से करिए वेलकम: 23 जून को हल्की बारिश, 24 से झमाझम; जानिए यूपी के किन जिलों से होगी शुरुआत - UP Weather Alert

गंगा में खड़े होकर बजाई शहनाई. (video credit etv bharat)

वाराणसी: देश भर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शिव की नगरी काशी में शहनाई वादकों ने एक अनूठा प्रयास किया. गंगा में खड़े होकर राघमेघ धुन बजाई, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न हों और झूमकर बदरा बरसें.

पूरा देश इस समय प्रचंड गर्मी झेल रहा है. यूपी के कई जिलों में पारा 47 डिग्री से. पर बरकरार रहा. तेज धूप, गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. उत्तर प्रदेश में रविवार से मानसून की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. गर्मी से निजात पाने के लिए काशी में शहनाई वादकों ने एक अनूठा प्रयास किया. महेंद्र प्रसन्ना के साथ साथी शहनाई वादकों के साथ गंगा में उतरे और राघमेघ धुन बजाई.

मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राघ मेघ धुन बजाई जाती है. जिससे बारिश होती है. लोग प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. शहनाई वादक महेंद्र ने बताया कि भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. गंगा का जलस्तर भी घट रहा है. इसीलिए हमने गंगा में राघमेघ धुन बजाई, जिससे मां गंगा के साथ ही इंद्रदेव भी प्रसन्न हों और बारिश हो.

बता दें कि इस बार मानसून की शुरुआत पूर्वी यूपी से होने का अनुमान है. 23 जून से वाराणसी सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 24 जून से भारी बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें :मानसून का कल से करिए वेलकम: 23 जून को हल्की बारिश, 24 से झमाझम; जानिए यूपी के किन जिलों से होगी शुरुआत - UP Weather Alert

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.