सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हाथी के हमले से एक भेड़ पालक की मौत का मामला सामने आया है. करीब 11 महीनों में हाथी के हमले से यह दूसरी मौत हुई है. ये घटना उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा रेंज के जंगल में सामने आई. यहां हाथी के हमले से एक 45 वर्षीय भेड़ पालक की मौत हो गई. घटना सिंबवाला के साथ लगते माजरा रेंज के पानीवाला खाला के जंगल में वीरवार देर रात सामने आई. मृतक की पहचान तपेंद्र सिंह निवासी शिलाई के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक भेड़ पालक तपेंद्र अन्य दो-तीन भेड़ पालकों के साथ पानीवाला खाला के जंगल में रह रहा था. इसी बीच जंगली हाथी ने तपेंद्र पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. 108 एंबुलेंस की मदद से घायल तपेंद्र को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन मैडीकल कॉलेज रैफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, हमले की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
जांच में आया ये सामने
पुलिस की जांच के दौरान जंगल में मौजूद भेड़ पालकों ने बताया कि तपेंद्र जंगल में भेड़ पालकों के साथ रह रहा था. वह अपनी बकरियों को ले जा रहा था. इसी बीच अचानक एक जंगली हाथी मौके पर पहुंच गया और उसने तपेंद्र पर हमला कर दिया. इसके बाद जब उन्होंने तपेंद्र के चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वह मौके पर पहुंचे और देखा कि तपेंद्र बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा था, लेकिन हाथी मौके पर नहीं था. जिसके बाद घायल तपेंद्र ने ही अपने साथियों को बताया कि एक हाथी ने उस पर हमला किया है.
हाथी के हमले की यह दूसरी घटना
गौरतलब है कि हाथी के हमले से यह पहली मौत नहीं है. इससे पहले पिछले साल 29 अप्रैल को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कोलर पंचायत में भी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. हाथी ने महिला पर उस समय हमला बोला था, जब बुजुर्ग महिला घर से करीब 500 मीटर दूर शौच के लिए गई थी. बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से हिमाचल की सीमा में हाथियों के आने का सिलसिला करीब 15 साल पहले शुरू हुआ था. धीरे-धीरे हाथियों के झुंड बढ़ने लगे हैं. करीब 15 साल पहले केवल एक ही हाथी आया करता था. इस दौरान 1-2 मर्तबा हाथियों की मौत भी हो गई थी, लेकिन हाथी के हमले में जानी नुकसान की एक साल से कम समय में यह दूसरी घटना सामने आई है.
पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव
माजरा थाना के एसएचओ प्रताप सिंह परमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि मौके का दौरा किया गया है. नियमों के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.