रायपुर: फरवरी 2024 में षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा. यह व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत को रखने वाले आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इस एकादशी में तिल का उपयोग महत्वपूर्ण माना गया है. इस व्रत वाले दिन तिल का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
षटतिला एकादशी का मुहूर्त: हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि का प्रारंभ 5 फरवरी को शाम 5:24 से शुरू होकर 6 फरवरी को शाम 4:07 पर समाप्त होगी. उदया तिथि के मुताबिक षटतिला एकादशी 6 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा. आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठकर पूजा पाठ शुरू कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक है और सुबह के समय 10:02 से दोपहर 2:18 तक के समय को शुभ माना गया है.
षटतिला एकादशी का महत्व: षटतिला एकादशी के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे व्रत करने वालों को पुण्य फल की प्राप्ति होती है. यदि आप षटतिला एकादशी का व्रत करना चाहते हैं, तो 1 दिन पहले रात को भोजन नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ सफाई करने के उपरांत देवी देवताओं का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु की विधि व्रत पूजा शुरू करें. देवता को पुष्प जल धूप दीप और अक्षत के साथ ही तिल अर्पित करें. फल का भोग लगाकर आरती करें. इस दिन जरूरतमंद को भोजन कराएं. इसके बाद अगले दिन इस व्रत का पारण करें.