ETV Bharat / state

षटतिला एकादशी का व्रत कब मनाया जाएगा ? इस साल क्या है खास, जानिए - षटतिला एकादशी का व्रत

Shattila Ekadashi 2024 सालभर में कुल 24 एकादशी होती है, जबकि महीने में दो बार एकादशी पड़ता है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखा जाता है. ऐसा ही एक व्रत षटतिला एकादशी का है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस साल षटतिला एकादशी कब मनाई जाएगी, आइये जानते हैं.

Shattila Ekadashi 2024
षटतिला एकादशी 2024
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 4:06 AM IST

षटतिला एकादशी का व्रत

रायपुर: फरवरी 2024 में षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा. यह व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत को रखने वाले आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इस एकादशी में तिल का उपयोग महत्वपूर्ण माना गया है. इस व्रत वाले दिन तिल का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

षटतिला एकादशी का मुहूर्त: हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि का प्रारंभ 5 फरवरी को शाम 5:24 से शुरू होकर 6 फरवरी को शाम 4:07 पर समाप्त होगी. उदया तिथि के मुताबिक षटतिला एकादशी 6 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा. आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठकर पूजा पाठ शुरू कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक है और सुबह के समय 10:02 से दोपहर 2:18 तक के समय को शुभ माना गया है.

षटतिला एकादशी का महत्व: षटतिला एकादशी के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे व्रत करने वालों को पुण्य फल की प्राप्ति होती है. यदि आप षटतिला एकादशी का व्रत करना चाहते हैं, तो 1 दिन पहले रात को भोजन नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ सफाई करने के उपरांत देवी देवताओं का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु की विधि व्रत पूजा शुरू करें. देवता को पुष्प जल धूप दीप और अक्षत के साथ ही तिल अर्पित करें. फल का भोग लगाकर आरती करें. इस दिन जरूरतमंद को भोजन कराएं. इसके बाद अगले दिन इस व्रत का पारण करें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष ने 2000 से अधिक लगाए सवाल, जानिए कब पेश होगा बजट
सुकमा नक्सल मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
झुमका जल महोत्सव का सीएम साय ने किया आगाज

षटतिला एकादशी का व्रत

रायपुर: फरवरी 2024 में षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा. यह व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत को रखने वाले आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इस एकादशी में तिल का उपयोग महत्वपूर्ण माना गया है. इस व्रत वाले दिन तिल का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

षटतिला एकादशी का मुहूर्त: हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि का प्रारंभ 5 फरवरी को शाम 5:24 से शुरू होकर 6 फरवरी को शाम 4:07 पर समाप्त होगी. उदया तिथि के मुताबिक षटतिला एकादशी 6 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा. आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठकर पूजा पाठ शुरू कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक है और सुबह के समय 10:02 से दोपहर 2:18 तक के समय को शुभ माना गया है.

षटतिला एकादशी का महत्व: षटतिला एकादशी के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे व्रत करने वालों को पुण्य फल की प्राप्ति होती है. यदि आप षटतिला एकादशी का व्रत करना चाहते हैं, तो 1 दिन पहले रात को भोजन नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ सफाई करने के उपरांत देवी देवताओं का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु की विधि व्रत पूजा शुरू करें. देवता को पुष्प जल धूप दीप और अक्षत के साथ ही तिल अर्पित करें. फल का भोग लगाकर आरती करें. इस दिन जरूरतमंद को भोजन कराएं. इसके बाद अगले दिन इस व्रत का पारण करें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष ने 2000 से अधिक लगाए सवाल, जानिए कब पेश होगा बजट
सुकमा नक्सल मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
झुमका जल महोत्सव का सीएम साय ने किया आगाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.