गोरखपुर : ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती सोमवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर श्रद्धालुजन और भक्तगणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के साथ उनका काफिला गोरखपुर एयरपोर्ट से सहारा स्टेट स्थित भारत माता के मंदिर पहुंचा. जहां कलश यात्रा हेतु सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इस दौरान शंकराचार्य को पालकी में बैठकर स्वागत शोभायात्रा निकाली गई. सहारा स्टेट के क्लस्टर 6 में आयोजित पार्क में शोभायात्रा के पहुंचने पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने उनका चरण पादुका पखारकर आशीर्वाद लिया.
बता दें, सूर्यास्त के बाद शंकराचार्य मौन व्रत धारण कर लेते हैं. इसलिए उन्होंने मौजूद श्रद्धालुओं और भक्तों को अपना आशीर्वाद मौन स्वरूप में प्रदान किया, लेकिन मंगलवार सुबह और शाम भक्तों को उनके प्रवचन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा. शंकराचार्य मंगलवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सहारा में भक्तों को अपना दर्शन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. इसके बाद वह यहां से सिकरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका काफिला सीधे गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा. मंदिर दर्शन के बाद शंकराचार्य गीता प्रेस 3:00 बजे पहुंचेंगे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक एडवोकेट मनीष पांडेय ने कहा कि लोगों के विशेष आग्रह पर, शंकराचार्य गोरखपुर दर्शन देने के लिए पहुंचे हैं. शंकराचार्य मंगलवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सहारा में भक्तों को अपना दर्शन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. इसके बाद वह यहां से सिकरीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका काफिला सीधे गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा. मंदिर दर्शन के बाद शंकराचार्य गीता प्रेस 3:00 बजे पहुंचेंगे. उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक एडवोकेट मनीष पांडेय ने कहा कि लोगों के विशेष आग्रह पर शंकराचार्य गोरखपुर दर्शन देने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें : ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दोबारा नदियों के रखे जाएं वैदिक नाम