शामली : कैराना कोतवाली के एक हेड कांस्टेबल ने पेट्रोलपंप सेल्समैन के पैर में गोली मारकर गौकशी में जेल भेजने की धमकी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने पर आरोपी हेड कांस्टेबल को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया गया है. वायरल वीडियो 22 नवंबर का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
टांग में गोली मारकर, गौकशी में जेल भेजूंगा : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कैराना कोतवाली के पुलिसकर्मियों का है. वीडियो में 2 पुलिसकर्मी व कुछ लोग नजर आ रहे हैं. वाइस रिकार्डिंग वाले वीडियो में मुख्य आरक्षी मनीष कुमार सामने खड़े युवक के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. हेड कांस्टेबल युवक से किसी का नाम पूछते हुए धमकी दे रहे हैं. कहता हैं कि मेरा पारा हाई हो रहा है. नाम बता दो..नहीं तो टांग में गोली मारकर गौकशी में जेल भेज दूंगा. वायरल वीडियो कैराना के कांधला रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के कार्यालय का बताया जा रहा है.
कैराना क्षेत्र के जहानपुरा निवासी मुशाहिद नाम के व्यक्ति ने 22 नवंबर को मारपीट के आरोप में आफताब नाम के युवक समेत कुछ अन्य के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. वीडियो में पुलिसकर्मी जिस शख्स को धमकी दे रहा है, वह आफताब बताया जा रहा है. हालांकि मुकदमा जिन धाराओं में दर्ज हुआ है. उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है. आफताब पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन काम करता है.
एसपी ने किया लाइन हाजिर : एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नामित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. हालांकि इस दौरान हेड कांस्टेबल का आचरण सही नहीं पाया गया. उस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण के संबंध में अग्रिम जांच सीओ कैराना को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें : बेबस किसानों को प्रशासन दे रहा है एनकाउंटर की धमकी