शाजापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शाजापुर में 13 मई को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है. शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 5 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने किया. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव और बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी किया. वहीं दूसरी ओर मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 33 मतदान कर्मियों को भी नोटिस जारी किया गया है.
सही तरीके से रैम्प नहीं बनने पर कलेक्टर नाराज
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला पर सही तरीके से रैम्प नहीं बनाने पर सचिव बद्रीलाल कराड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 160 की बीएलओ सलमा शाहीन व मतदान केन्द्र क्रमांक 232 प्राथमिक शाला भवन देंदला की बीएलओ अब्दुल करीम खान को मतदाता पर्ची वितरण कर मतदाताओं से प्राप्ति पर हस्ताक्षर नहीं लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर ने कहा- व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो
जिला कलेक्टर ने मतदान केन्द्र क्रमांक 142, 143 प्राथमिक शाला भवन पिपल्या गोपाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 अतिरिक्त कक्ष कन्या मावि पूर्वी भाग, 232 शाउमावि व 233 प्राथमिक शाला भवन रंथभंवर, मतदान केन्द्र क्रमांक 301 प्राथमिक शाला भवन देंदला का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, रैम्प सुधारने, पंखे व कूलर और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
प्रशिक्षण में अनुपस्थित 33 मतदान कर्मियों को नोटिस
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 22 मतदान कर्मी, 4 माइक्रो ऑब्जर्वर्स व मेडिकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित 7 कर्मियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर 2 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. मानव संसाधन नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में नियुक्त किए गए 3676 मतदान अधिकारियों, 206 अतिरिक्त मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 30 अप्रैल से 3 मई 2024 के मध्य व 184 माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 25 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें: शाजापुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नाई की अनूठी पहल, पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय शाजापुर में पैर फिसलने से बुजुर्ग आया पटरियों के नीचे, चलती ट्रेन में चढ़ने की कर रहा था कोशिश |
इन्हें मिला कारण बताओ नोटिस
मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित जिन 22 मतदान कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें विनोद पंचवाल, रमेशचंद्र मालवीय, सपन पुष्पद, यशवंत राजपूत, विशाल सोनी, यतेन्द्र शर्मा, गोविन्द विश्वकर्मा, सोहन कुमार कैलाश, प्रियांशु परमार, शाहिद खान, दिलीप श्रीमाल, लता वैद्य, रोशनी अली, महेश मालवीय, मो. आरिफ, हरिनारायण शंकरजी, चंद्रकला जोशी, भंवरलाल मेवाड़ा, गोकुलनाथ, ममता परमार, मुकेश जाटव, बलदेवसिंह व मेडिकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित 7 कर्मियों में ममता देवी परमार, गौरव जैन, संजय कछावा, गुलरहमान खान, ज्ञानेंद्र गेहलोद, दीपाली श्रीवास्तव व रमेशचंद्र मालवीय के नाम सामने आए हैं. वहीं अनुपस्थित 4 माईक्रो ऑब्जर्वर्स में कमलेश मीना, प्रवीण कुमार, सागर वाधवानी व शैलेन्द्र सिंह गौर शामिल हैं.