शाजापुर/देवास। शुजालपुर में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूतों ने चल समारोह निकाला. जेएसएन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि पूरा देश एक ओर महाराणा प्रताप की जयंती मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे देश के गौरव महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज सहित अन्य महापुरुषों की जानकारियां शिक्षा शिक्षा नीति से गायब कर दी गई थीं. लेकिन भाजपा सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का पालन करते हुए देश के गौरव और महापुरुषों के विषय में पढ़ाने का निश्चय किया."
नेमावर में जल गंगा संवर्धन अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा "नेमावर में नर्मदा नदी का घाट बहुत पवित्र है. हमारी सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. हमारे यहां पर सभी तीज त्योहार मनाने का महत्व है, जोकि हम ऋतुओं के हिसाब से मनाते हैं." मुख्यमंत्री ने नेमावर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. नेमावर के विधायक शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मांग की गई कि ग्राम तुरनाल में हंडिया बैराज डेम बनने से पांच लड्डू (जहां भगवान परशुराम) ने अपने माता-पिता के पिंडदान किया था, उसे संरक्षित किया जाए.
![Shajapur Maharana Pratap Jayanti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-06-2024/mp-dew-01-cm-yadav-pkg-mp100390_09062024134233_0906f_1717920753_216.jpg)
ALSO READ: चंबल नदी से राजस्थान की बुझेगी प्यास, मध्य प्रदेश में 'जल गंगा संवर्धन' अभियान का आगाज शहरी इलाकों में पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो एसी की जरूरत एक चौथाई तक हो सकती है कम |
पांच लड्डू स्थान को विकसित करने का आश्वासन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक शर्मा को आश्वासन दिया "पांच लड्डू स्थान को विकसित कर अद्भुत बनाया जाएगा. उद्योग भी लगाए जाएंगे. प्रदेश में गौशालाओं को विकसित करने के लिए भी राशि दी जाएगी. सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्वार किया जाएगा." नेमावर विधायक शर्मा ने कहा कि मां नर्मदा नदी में स्नान से कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है.