ETV Bharat / state

पति ही निकला SDM पत्नी का हत्यारा, तकिए से मुंह दबाकर की थी हत्या - डिंडौरी एसडीएम मर्डर केस

Shahpura SDM Death Case: एमपी के डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Shahpura SDM Death Case
पति ही निकला SDM पत्नी का हत्यारा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:09 PM IST

पति ही निकला SDM पत्नी का हत्यारा

डिंडौरी। जिले में सोमवार सुबह शहपुरा की एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. जहां पुलिस पति से पूछताछ कर जांच कर रही थी. वहीं खबर है कि एसडीएम निशा की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने की थी. पुलिस ने निशा के पति मनीष शर्मा को हिरासत में लिया है. मनीष शर्मा ने बीती रात मनीष शर्मा ने पुलिस को कहानी सुना दी थी. वहीं पुलिस ने जब तस्दीक की तो पता चला कि मनीष ने ही अपनी एसडीएम पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है.

पति ही निकला कातिल

डिंडौरी जिले में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या के मामले में उनके ही पति मनीष शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनीष शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एसडीएम निशा नापित शर्मा को तकिए से मुंह दबाकर मारा है. दरअसल मामला रविवार दोपहर का है. जब मनीष शर्मा निशा नापित शर्मा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी के सीने में दर्द हो रहा है और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई. जब निशा नापित शर्मा को अस्पताल लाया गया था, तो वे मृत अवस्था में थी.

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

सोमवार को इस मामले में जब स्थानीय डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने एसडीम निशा शर्मा के शव का पोस्टमार्टम किया, तो उन्होंने बताया कि निशा की मौत उनको अस्पताल लाने के चार से पांच घंटे पहले हो गई थी. उनकी मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष शर्मा ने ही निशा शर्मा का मुंह तकिए से दबाकर उनकी हत्या की है.

पति ने सुनाई थी कहानी

जबकि रविवार को मनीष शर्मा ने बताया था कि उनकी पत्नी का एक गुर्दा काम नहीं करता था. उन्हें सर्दी खांसी हो गई थी और उन्होंने व्रत रख लिया था. व्रत के दौरान उन्होंने कुछ फल खाए थे. फल खाने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी और उल्टी होने के बाद उनके नाक से खून आने लगा था. इसी बीच हम दोनों की बहस हुई थी और मैं घर से बाहर चला गया था.

मैं जब लौट कर आया तो काम वाली बाई आई, उसने बताया कि मैडम उठ नहीं रही हैं. तब मैंने निशा को उठाने की कोशिश की और सीपीआर भी दिया, लेकिन वह नहीं उठी और इसके बाद में उन्हें अस्पताल लेकर आ गया.

पहले भी होते रहे हैं विवाद

निशा और मनीष की शादी एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. इन दोनों के बीच में अक्सर विवाद होते थे. इनमें ज्यादातर विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर होते थे. निशा और मनीष के बीच में होने वाले विवाद में एक बार तत्कालीन एसपी ने भी समझा बूझाकर मामला शांत किया था. एसडीएम निशा की बहन का कहना है कि 'मनीष निशा को पैसे के लिए परेशान करता था.'

यहां पढ़ें...

पुलिस ने किया खुलासा

बालाघाट के डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि 'मनीष ने निशा की हत्या की और इसके बाद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालकर उन्हें धोया और सूखने डाल दिया. मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि दरअसल मनीष शर्मा निशा नापित शर्मा का वारिस बनना चाहता था. जिसके लिए वह तैयार नहीं थी. वह सर्विस बुक में अपना नाम जुड़वाना चाहता था. इसी बात को लेकर विवाद होता था. निशा शर्मा की शादी 3 साल पहले ही हुई थी. हालांकि उनकी उम्र ज्यादा थी, लेकिन शादी को ज्यादा वक्त न होने से पुलिस मामले को नव विवाहिता की हत्या का मुकदमा मानकर जांच कर रही है. मनीष शर्मा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पति ही निकला SDM पत्नी का हत्यारा

डिंडौरी। जिले में सोमवार सुबह शहपुरा की एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. जहां पुलिस पति से पूछताछ कर जांच कर रही थी. वहीं खबर है कि एसडीएम निशा की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने की थी. पुलिस ने निशा के पति मनीष शर्मा को हिरासत में लिया है. मनीष शर्मा ने बीती रात मनीष शर्मा ने पुलिस को कहानी सुना दी थी. वहीं पुलिस ने जब तस्दीक की तो पता चला कि मनीष ने ही अपनी एसडीएम पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है.

पति ही निकला कातिल

डिंडौरी जिले में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या के मामले में उनके ही पति मनीष शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनीष शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एसडीएम निशा नापित शर्मा को तकिए से मुंह दबाकर मारा है. दरअसल मामला रविवार दोपहर का है. जब मनीष शर्मा निशा नापित शर्मा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी के सीने में दर्द हो रहा है और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई. जब निशा नापित शर्मा को अस्पताल लाया गया था, तो वे मृत अवस्था में थी.

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

सोमवार को इस मामले में जब स्थानीय डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने एसडीम निशा शर्मा के शव का पोस्टमार्टम किया, तो उन्होंने बताया कि निशा की मौत उनको अस्पताल लाने के चार से पांच घंटे पहले हो गई थी. उनकी मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष शर्मा ने ही निशा शर्मा का मुंह तकिए से दबाकर उनकी हत्या की है.

पति ने सुनाई थी कहानी

जबकि रविवार को मनीष शर्मा ने बताया था कि उनकी पत्नी का एक गुर्दा काम नहीं करता था. उन्हें सर्दी खांसी हो गई थी और उन्होंने व्रत रख लिया था. व्रत के दौरान उन्होंने कुछ फल खाए थे. फल खाने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी और उल्टी होने के बाद उनके नाक से खून आने लगा था. इसी बीच हम दोनों की बहस हुई थी और मैं घर से बाहर चला गया था.

मैं जब लौट कर आया तो काम वाली बाई आई, उसने बताया कि मैडम उठ नहीं रही हैं. तब मैंने निशा को उठाने की कोशिश की और सीपीआर भी दिया, लेकिन वह नहीं उठी और इसके बाद में उन्हें अस्पताल लेकर आ गया.

पहले भी होते रहे हैं विवाद

निशा और मनीष की शादी एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. इन दोनों के बीच में अक्सर विवाद होते थे. इनमें ज्यादातर विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर होते थे. निशा और मनीष के बीच में होने वाले विवाद में एक बार तत्कालीन एसपी ने भी समझा बूझाकर मामला शांत किया था. एसडीएम निशा की बहन का कहना है कि 'मनीष निशा को पैसे के लिए परेशान करता था.'

यहां पढ़ें...

पुलिस ने किया खुलासा

बालाघाट के डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि 'मनीष ने निशा की हत्या की और इसके बाद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालकर उन्हें धोया और सूखने डाल दिया. मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि दरअसल मनीष शर्मा निशा नापित शर्मा का वारिस बनना चाहता था. जिसके लिए वह तैयार नहीं थी. वह सर्विस बुक में अपना नाम जुड़वाना चाहता था. इसी बात को लेकर विवाद होता था. निशा शर्मा की शादी 3 साल पहले ही हुई थी. हालांकि उनकी उम्र ज्यादा थी, लेकिन शादी को ज्यादा वक्त न होने से पुलिस मामले को नव विवाहिता की हत्या का मुकदमा मानकर जांच कर रही है. मनीष शर्मा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.