ETV Bharat / state

साध्वी प्राची का विवादित बयान; बोलीं- राहुल गांधी और पूरे नेहरू खानदान के डीएनए की जांच होनी चाहिए - Sadhvi Prachi statement - SADHVI PRACHI STATEMENT

शाहजहांपुर में साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया. उन्होंने इस दौरान (Sadhvi Prachi statement) राहुल गांधी, तौकीर रजा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर बैठकर राहुल गांधी भारत विरोधी बातें करते हैं.

शाहजहांपुर पहुंचीं साध्वी प्राची
शाहजहांपुर पहुंचीं साध्वी प्राची (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 7:33 PM IST

शाहजहांपुर : भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पूरे नेहरू खानदान की हर हाल में डीएनए की जांच होनी चाहिए. उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग भी बताया.

मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयानों को लेकर शाहजहांपुर पहुंचीं साध्वी प्राची भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा की भाषा हिंदुस्तानी नहीं है. ऐसे लोग आने वाले वक्त में हिंदुस्तान में गृह युद्ध करवा सकते हैं. साध्वी प्राची गुरुवार को शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ जा रही थीं. रास्ते में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर बैठकर राहुल गांधी भारत विरोधी बातें करते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि पूरे नेहरू खानदान का हर हाल में डीएनए टेस्ट होना चाहिए.




हाल ही में तौकीर राजा ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को लेकर विवादित बयान दिया था. इस सवाल के जवाब में साध्वी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा यह ना भूलें कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है. इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी मुखिया पर भी निशान साधा.

इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता का कहना है कि साध्वी प्राची को कोई पूछ तो रहा नहीं है, तभी वह मीडिया में सुर्खियों के लिए अनर्गल बयान दे रही हैं. उन्हें नेहरू जी के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करने की जरूरत है.

स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं भाजपा नेता : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनीष हिंदवी ने कहा कि भाजपा के नेता स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं, पहले जहां विभिन्न पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद होता था, मनभेद नहीं होता था, लेकिन अब वहीं भाजपा के नेता चर्चा में बने रहने के लिए स्तरहीन बयान देने से भी परहेज नहीं करते हैं ताकि उन्हें मीडिया में तबज्जो मिलता रहे.

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची ने कोलकाता रेप पर कहा, इन बलात्कारियों को लाल किले पर खड़ा करके जला दिया जाए

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची बोलीं, मुस्लिम लड़कियां हिंदू धर्म में सुरक्षित, यहां न तो तीन तलाक है और न ही हलाला

शाहजहांपुर : भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पूरे नेहरू खानदान की हर हाल में डीएनए की जांच होनी चाहिए. उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग भी बताया.

मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयानों को लेकर शाहजहांपुर पहुंचीं साध्वी प्राची भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा की भाषा हिंदुस्तानी नहीं है. ऐसे लोग आने वाले वक्त में हिंदुस्तान में गृह युद्ध करवा सकते हैं. साध्वी प्राची गुरुवार को शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ जा रही थीं. रास्ते में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर बैठकर राहुल गांधी भारत विरोधी बातें करते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि पूरे नेहरू खानदान का हर हाल में डीएनए टेस्ट होना चाहिए.




हाल ही में तौकीर राजा ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को लेकर विवादित बयान दिया था. इस सवाल के जवाब में साध्वी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा यह ना भूलें कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है. इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी मुखिया पर भी निशान साधा.

इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता का कहना है कि साध्वी प्राची को कोई पूछ तो रहा नहीं है, तभी वह मीडिया में सुर्खियों के लिए अनर्गल बयान दे रही हैं. उन्हें नेहरू जी के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करने की जरूरत है.

स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं भाजपा नेता : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनीष हिंदवी ने कहा कि भाजपा के नेता स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं, पहले जहां विभिन्न पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद होता था, मनभेद नहीं होता था, लेकिन अब वहीं भाजपा के नेता चर्चा में बने रहने के लिए स्तरहीन बयान देने से भी परहेज नहीं करते हैं ताकि उन्हें मीडिया में तबज्जो मिलता रहे.

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची ने कोलकाता रेप पर कहा, इन बलात्कारियों को लाल किले पर खड़ा करके जला दिया जाए

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची बोलीं, मुस्लिम लड़कियां हिंदू धर्म में सुरक्षित, यहां न तो तीन तलाक है और न ही हलाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.