शाहजहांपुर : जिले में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनी खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की पत्नी और प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
बता दें, 18 फरवरी को थाना परौर क्षेत्र के तालिकापुर गांव में राजवीर नाम के युवक की कार से उतरते ही ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद युवक की पत्नी सोनी और परिवार ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर दिया था. राजवीर बदायूं का रहने वाला था और वर्तमान में अपनी ससुराल में रह रहा था. हत्या का खुलासा न होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसओजी सर्विलांस टीम और थाने की पुलिस को लगाया था. सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि राजवीर की पत्नी सोनी और उसके प्रेमी टुईयां उर्फ सुनील समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि सोनी और सुनील के बीच में पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में राजवीर को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने सुनील के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए दो तमंचे बरामद किए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सुनील कुमार और उसकी मां चन्द्रवती ने सोनी की जमीन व मकान को कब्जा करने के लिए अपने मामा वीरपाल को अपनी समस्त सम्पत्ति बेच दिया था और उन्हीं के साथ याकूबपुर जलालाबाद में रह रहा है. सोनी के नाम की जमीन और मकान राजवीर की पत्नी सोनी से मामा वीरपाल के नाम लिखवा दी थी. सुनील उर्फ टुईयां के मृतक की पत्नी सोनी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण उसने चन्द्रवती तथा मामा के साजिश में शामिल होकर राजवीर की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें : पिता, चाचा और भाई ने ही की थी युवक की हत्या
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर: हत्या के मामले में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार