ETV Bharat / state

शहडोल के रिहायशी इलाके में घूम रहा बाघ, तीन को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

शहडोल के गोहपारु और जैतपुर गांव में बाघ ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया. वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी करवाई जा रही है.

shahdol tiger Movement
बाघ ने ग्रामीणों पर किया हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 10:04 PM IST

शहडोल: शहडोल जिले में अक्सर ही जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है. क्योंकि यह जंगली क्षेत्र है और यहां कई ऐसे जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में घुस आते हैं जो ग्रामीणों को अपना शिकार बना लेते हैं. एक ऐसा ही मामला एक बार फिर से आया है, जहां बाघ के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. 24 घंटे में तीन अलग-अलग लोगों को बाघ ने घायल कर दिया है.

रिहायशी इलाके में घूम रहे बाघ, ग्रामीणों पर हमला
पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारु और जैतपुर क्षेत्र से लगे हुए जंगल का है. जहां बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. बड़ी बात ये है कि ये हमला 24 घंटे के अंदर ही हुआ है. पहली घटना गोहपारु के लफदा बीट की है, जहां एक महिला मवेशी चरा रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. ये घटना भी गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल में हुई है. तीसरी घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरौडी के जंगल की है. जहां एक व्यक्ति नित्य क्रिया के लिए जंगल गया हुआ था, जहां बाघ ने उसे घायल कर दिया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

tiger attacked three villagers
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है (ETV Bharat)

बाघ का मूवमेंट
बता दें कि, गोहपारु वनपरिक्षेत्र में बाघों का मूवमेंट पिछले कई दिनों से है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, ''इन जंगली जानवरों के मूवमेंट से वो लोग दहशत में हैं. खेती किसानी का समय है, घर पर रुक भी नहीं सकते, लेकिन बाहर निकलने में डर लग रहा है.''

Also Read

ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों के सामने आ धमका तेंदुआ, बैतूल के पाथाखेड़ा में सर्चिंग शुरू

जंगल में महिला पर झपटा बाघ तो साथी दो महिलाओं ने किया डटकर मुकाबला, सुनिए दोनों की आपबीती

कराई जा रही मुनादी
इस पूरे मामले को लेकर जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार का कहना है कि, ''जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी टीम को घायलों से मुलाकात करने के लिए भेजा. जंगल में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है, आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है. साथ ही लोगों से अपील है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाएं, बच के रहें, क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों को मूवमेंट बना हुआ है. बाघ, भालू, तेंदुए की लोकेशन जंगल में वन विभाग की टीम को मिली है. वन विभाग की टीम लगातार जानवरों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.''

शहडोल: शहडोल जिले में अक्सर ही जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है. क्योंकि यह जंगली क्षेत्र है और यहां कई ऐसे जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में घुस आते हैं जो ग्रामीणों को अपना शिकार बना लेते हैं. एक ऐसा ही मामला एक बार फिर से आया है, जहां बाघ के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. 24 घंटे में तीन अलग-अलग लोगों को बाघ ने घायल कर दिया है.

रिहायशी इलाके में घूम रहे बाघ, ग्रामीणों पर हमला
पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारु और जैतपुर क्षेत्र से लगे हुए जंगल का है. जहां बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. बड़ी बात ये है कि ये हमला 24 घंटे के अंदर ही हुआ है. पहली घटना गोहपारु के लफदा बीट की है, जहां एक महिला मवेशी चरा रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. ये घटना भी गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल में हुई है. तीसरी घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरौडी के जंगल की है. जहां एक व्यक्ति नित्य क्रिया के लिए जंगल गया हुआ था, जहां बाघ ने उसे घायल कर दिया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

tiger attacked three villagers
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है (ETV Bharat)

बाघ का मूवमेंट
बता दें कि, गोहपारु वनपरिक्षेत्र में बाघों का मूवमेंट पिछले कई दिनों से है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, ''इन जंगली जानवरों के मूवमेंट से वो लोग दहशत में हैं. खेती किसानी का समय है, घर पर रुक भी नहीं सकते, लेकिन बाहर निकलने में डर लग रहा है.''

Also Read

ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों के सामने आ धमका तेंदुआ, बैतूल के पाथाखेड़ा में सर्चिंग शुरू

जंगल में महिला पर झपटा बाघ तो साथी दो महिलाओं ने किया डटकर मुकाबला, सुनिए दोनों की आपबीती

कराई जा रही मुनादी
इस पूरे मामले को लेकर जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार का कहना है कि, ''जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी टीम को घायलों से मुलाकात करने के लिए भेजा. जंगल में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है, आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है. साथ ही लोगों से अपील है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाएं, बच के रहें, क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों को मूवमेंट बना हुआ है. बाघ, भालू, तेंदुए की लोकेशन जंगल में वन विभाग की टीम को मिली है. वन विभाग की टीम लगातार जानवरों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.