शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान करने वाला चोरी का मामला सामने आया है. जहां कोई चोर दुकान का बिना ताला तोड़े ही अंदर घुसता है और इतने बड़ी दुकान में सिर्फ महंगे चॉकलेट खाकर वापस चला जाता है. इस घटना से हर कोई हैरान था. पुलिस के लिए भी ये घटना अबूझ पहेली बनी हुई थी. आखिर कौन ऐसा कर रहा है और कैसे कर रहा है. ना दुकान का ताला टूटता है, ना शटर खुलता है और चोर अंदर पहुंच जाता है. अब इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
मासूम बच्चे की स्पाइडर स्टाइल वाली चोरी
ये मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कॉलेज कॉलोनी श्रीराम सिटी का है. यहां कॉलोनी में स्थित एक होलसेल की दुकान में सप्ताह भर पहले अज्ञात चोर ने धावा बोला था. वह चोर सिर्फ टॉफी, गुटका और काउंटर में रखे चिल्लर पैसे को लेकर फरार हो गया था. चोर की चोरी इसलिए भी सुर्खियों में थी, क्योंकि चोर ने दुकान में रखी महंगी चॉकलेट को वहीं खाया और रैपर दुकान में छोड़कर फरार हो गया. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते एक बच्चा नजर आ रहा है और वह बड़े शातिर अंदाज में स्पाइडर-मैन की तरह दीवाल पर चढ़ता है और पीछे के रास्ते रोशनदान से अंदर घुसता है और चोरी वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया है कि इतना छोटा बच्चा कैसे इस तरह चोरी कर सकता है और उसे क्या जरूरत पड़ी ऐसा करने की.
ये भी पढ़ें: चोर ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार, दो राज्यों की पुलिस ने किया पीछा चोरी करने आए चोरों ने पहले मैगी बनाकर खाई, फिर किया ऐसा बड़ा कांड, देख लोगों के उड़े होश |
चोर की तलाश में जुटी बुढार थाना पुलिस
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है इस चोरी की वारदात के पीछे किसी और बड़े चोर का हाथ हो या किसी और का हाथ हो, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक बच्चा ही नजर आ रहा है. इस पूरे मामले को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि ''बच्चा पीछे के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज में बच्चा चोरी करते देखा गया है. उसकी तलाश की जा रही है, उसके चोरी करने के पीछे किसका हाथ है. इस बात का भी पता लगाया जाएगा."