ETV Bharat / state

स्कूल से घर जा रही छात्रा ने 100 किमी दूर जा किया ऐसा काम, मनचलों की आई शामत - Shahdol Molestation Case - SHAHDOL MOLESTATION CASE

शहडोल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें 8वीं कक्षा की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी तभी कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. इसके बाद उसने लगभग 100 किलोमीटर दूर जाकर इन मनचलों के खिलाफ ऐसा काम किया किअब ऐसी हरकत करने से पहले मनचले सौ बार सोचेंगे.

Shahdol Molestation Case
छात्रा के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 2:21 PM IST

शहडोल: यहां एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें 8वीं कक्षा की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी तभी कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद इस छात्रा ने लगभग 100 किलोमीटर दूर जाकर इन मनचलों के खिलाफ ऐसा काम किया कि अब ऐसी हरकत करने से पहले मनचले कई बार सोचेंगे.

दो मनचलों ने कमेंट करते हुए की थी छेड़छाड़

मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र का है. जहां एक स्कूली छात्रा जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है वो घर लौट रही थी. रास्ते में दो मनचलों ने उसके साथ कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने मनचलों से बचने के लिए उन्हें अनदेखा किया और तेजी से घर की ओर बढ़ने लगी तभी दोनों मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. घटना के बाद छात्रा अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. मां अपनी पुत्री को लेकर सीधी थाने की पुलिस के पास पहुंची लेकिन सीधी थाने की पुलिस ने उसकी मदद करने से मना कर दिया.

100 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची महिला थाने

थाना प्रभारी के अनुसार महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और फिर उसे महिला थाने भेजा गया. जहां छात्रा अपने साधन से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी पूरी आप बीती महिला थाने में जाकर सुनाई जिसके बाद मनचलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों मनचलों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

बाइक सवार युवकों ने महिला के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ दर्ज किया केस

15 दिनों में 2 गैंगरेप और एक छेड़छाड़ की घटना से तारतार हुआ इंदौर, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

एक दिन पहले भी मनचलों ने किया था ये काम

थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस से बताया कि एक दिन पहले भी दो मनचलों ने उसका पीछा किया था और स्कूल तक पहुंचे थे. जहां शिक्षक ने डांट-फटकार कर दोनों को भगा दिया था. अब दूसरे दिन स्कूल से घर जाते समय दोबारा यह घटना घटित हुई. इस पूरे मामले को लेकर सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि "महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से सीधी थाने में छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी थी इसलिए छात्रा को महिला थाने भेजकर एफआईआर करवाई गई है."

शहडोल: यहां एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें 8वीं कक्षा की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी तभी कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद इस छात्रा ने लगभग 100 किलोमीटर दूर जाकर इन मनचलों के खिलाफ ऐसा काम किया कि अब ऐसी हरकत करने से पहले मनचले कई बार सोचेंगे.

दो मनचलों ने कमेंट करते हुए की थी छेड़छाड़

मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र का है. जहां एक स्कूली छात्रा जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है वो घर लौट रही थी. रास्ते में दो मनचलों ने उसके साथ कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने मनचलों से बचने के लिए उन्हें अनदेखा किया और तेजी से घर की ओर बढ़ने लगी तभी दोनों मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. घटना के बाद छात्रा अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. मां अपनी पुत्री को लेकर सीधी थाने की पुलिस के पास पहुंची लेकिन सीधी थाने की पुलिस ने उसकी मदद करने से मना कर दिया.

100 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची महिला थाने

थाना प्रभारी के अनुसार महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और फिर उसे महिला थाने भेजा गया. जहां छात्रा अपने साधन से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी पूरी आप बीती महिला थाने में जाकर सुनाई जिसके बाद मनचलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों मनचलों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

बाइक सवार युवकों ने महिला के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ दर्ज किया केस

15 दिनों में 2 गैंगरेप और एक छेड़छाड़ की घटना से तारतार हुआ इंदौर, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

एक दिन पहले भी मनचलों ने किया था ये काम

थाने पहुंची छात्रा ने पुलिस से बताया कि एक दिन पहले भी दो मनचलों ने उसका पीछा किया था और स्कूल तक पहुंचे थे. जहां शिक्षक ने डांट-फटकार कर दोनों को भगा दिया था. अब दूसरे दिन स्कूल से घर जाते समय दोबारा यह घटना घटित हुई. इस पूरे मामले को लेकर सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि "महिला सब इंस्पेक्टर ना होने की वजह से सीधी थाने में छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी थी इसलिए छात्रा को महिला थाने भेजकर एफआईआर करवाई गई है."

Last Updated : Sep 16, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.