शहडोल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सरसी आईलैंड का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कई अहम बातें भी कहीं. उन्होंने कहा है कि "सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से भी से जोड़ा जाएगा. बाणसागर डैम में जल पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा."
यहां अंडमान और गोवा जैसा लगता है: सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रेवांचल में बने सरसी आईलैंड को देखकर कहा कि "सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार जैसा लग रहा है. प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. प्रदेश के पर्यटन विकास निगम ने इसे 29 करोड़ रुपए की लागत से बाणसागर की टापू में 5 हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को डेवलप किया है. इसे बहुत ही खूबसूरती से विकसित किया गया है. जिससे प्रदेश के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा."
पर्यटन को बढ़ावा देने होंगे प्रयास
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से सरसी आईलैंड को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा."
मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होगा विश्व...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 14, 2024
आज जनकल्याण पर्व के अंतर्गत सरसी, जिला शहडोल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण " सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट" का लोकार्पण किया।
यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा।#जनकल्याण_पर्व_MP… pic.twitter.com/ebXBeIwA9X
सरसी आईलैंड की सुविधाओं को देखा
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन किया. जहां आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासी कक्ष, रेस्टोरेंट और बार, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया, सहित अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वॉलीबॉल, साइकलिंग आदि की सुविधाओं को भी देखा. इसके अलावा लैंडस्कैपिंग एवं गार्डन का विकास और वहां स्थापित 40 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम का भी अवलोकन किया.
- मध्यप्रदेश का मालदीव्स, सेना अधिकारी ने की थी सरसी आईलैंड की खोज, सरकार को एक बार में भाया
- मध्यप्रदेश का नया पर्यटन स्थल सरसी आईलैंड, जानिए-क्यों है आकर्षण का केंद्र
कई जिलों से जोड़ा गया
सरसी आईलैंड को मारकंडे घाट जिला मैहर और इटमा घाट जिला उमरिया इन दो जिलों से भी जोड़ा गया है. वोट क्लब, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, ड्राइवर डारमेट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया और कई जन सुविधा विकसित की गई हैं.