ETV Bharat / state

बैगन की खेती से किसान रातों-रात बना लखपति, एक एकड़ से 5 से 6 लाख तक कमाई - SHAHDOL BRINJAL FARMING

जमीन कम है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. बैगन उगाइए और एक एकड़ से करिए लाखों की कमाई. शहडोल से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट.

BRINJAL FARMING GRAFTING METHOD
ग्राफ्टेड बैगन की खेती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:51 PM IST

शहडोल: आजकल हर कोई तरह-तरह के उपाय सोचता है कि कहां से आय के साधन को बढ़ाया जाये, आजकल पढ़ा लिखा वर्ग भी खुद से खेती की ओर बढ़ रहा है. सब्जी की खेती में तो लोगों का रुझान अब कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. खासकर व्यवसायिक खेती की दिशा में लोग बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास कम जमीन है तो निराश ना हों, क्योंकि कुछ ऐसी फसल होती हैं, जिनकी खेती करके आप लखपति बन सकते हैं.

बैगन से बनिए लखपति

शहडोल जिले के बुढार ब्लॉक के करकटी गांव के रहने वाले किसान राम सजीवन कचेर खेती किसानी में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उन्होंने करीब डेढ़ एकड़ रकबे में बैगन की फसल लगाई. इसके लिए उन्होंने बैगन के पौधे बाहर की नर्सरी से मंगवाए और जमकर मेहनत की. नतीजा यह कि अब उसका फल भी उन्हें मिल रहा है. किसान राम सजीवन कचेर का मानना है कि कोई भी किसान अगर बैगन की फसल लगाता है तो उसे फायदा ही फायदा होगा.

बैगन की खेती से किसान बना लखपति (ETV Bharat)

कौन सी किस्म, कितनी फसल

किसान राम सजीवन कचेर कहते हैं कि "उन्होंने डेढ़ एकड़ रकबे में ग्राफ्टेड बैगन की खेती की है. ये ग्राफ्टेड बैगन का वीएनआर 212 का किस्म है. अपने क्षेत्र में यही किस्म चलन में भी है और इसी को ग्राफ्टेड में लगाया जाता है. अभी तक दो महीने से ढाई महीने हो गए हैं और 20 टन के ऊपर इस बैगन की फसल की तुड़ाई करवा चुके हैं. उनका मानना है कि जिस कंडीशन में उनकी फसल नजर आ रही है उसमें अभी 4 से 5 महीने तक चलेगी. उनके लिए इस बार बैगन का फसल लगाना मुनाफे का सौदा रहा."

Brinjal farming grafting method
शहडोल में ग्राफ्टिंग तकनीक से बैगन की खेती (ETV Bharat)

डेढ़ एकड़ में कितने पौधे, कितना खर्च

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "उन्होंने ग्राफ्टेड बैगन लगाने के लिए तैयारी पहले से कर रखी थी और करीब डेढ़ एकड़ रकबे के लिए उन्होंने 3500 ग्राफ्टेड बैगन के पौधे मंगाये थे. जिसमें लगभग 35 हजार रुपये उनको लगे थे और ₹4000 के करीब उनका ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लगा था. इसमें से कुछ पौधे यानि 10 परसेंट डैमेज थे, हालांकि उन्होंने जब इसके नर्सरी को लगाया तो उसके बाद जैसे ही पौधे थोड़े बड़े हुए तो बैगन में बिल्ट रोग भी लगा लेकिन उसे कंट्रोल किया गया और अब वो अपनी फसल से खुश हैं क्योंकि उनको अर्निंग अच्छी मिल रही है."

shahdol millionaire farmer
बैगन की खेती से किसान लखपति (ETV Bharat)

एक एकड़ से कमा सकते हैं लाखों

किसान रामसजीवन कचेर बताते हैं कि उन्होंने ढाई महीने के करीब 20 टन के ऊपर बैगन अभी बेच चुके हैं. ऐसे में 15 का भी एवरेज लगाकर चलें तो 3 लाख की फसल निकाल चुके हैं, और अभी उनका मानना है 4 से 5 महीने अभी उनकी ये फसल अगर चली किसी तरह का रोग नहीं लगा और किसी तरह की प्राकृतिक आपदा इस फसल में नहीं आई तो 5 से 6 लाख रुपए का बैंगन और बेच सकते हैं.

डेढ़ एकड़ रकबे में 8 से 10 लाख की कमाई

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि अगर कोई बैगन की खेती करता है तो एक से डेढ़ एकड़ रकबे में 8 से 10 लाख रुपये तक वो निकाल सकता है. इस तरह से एक एकड़ में अगर अनुमान लगाकर चलें तो 5 से 6 लाख रुपए तक किसान आसानी से इस फसल से कमा सकता है. अगर सब कुछ सही रहा और खर्च की बात करें तो मानकर चलें कि एक लाख रुपए तक खर्च आएगा, जिसमें नर्सरी का खर्च मजदूर का खर्च और बाकी सब परिवहन का खर्च रहेगा. मतलब अगर सही तरीके से ग्राफ्टेड बैगन की खेती की जाए तो यह आपको लखपति बना सकती है.

शहडोल: आजकल हर कोई तरह-तरह के उपाय सोचता है कि कहां से आय के साधन को बढ़ाया जाये, आजकल पढ़ा लिखा वर्ग भी खुद से खेती की ओर बढ़ रहा है. सब्जी की खेती में तो लोगों का रुझान अब कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. खासकर व्यवसायिक खेती की दिशा में लोग बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास कम जमीन है तो निराश ना हों, क्योंकि कुछ ऐसी फसल होती हैं, जिनकी खेती करके आप लखपति बन सकते हैं.

बैगन से बनिए लखपति

शहडोल जिले के बुढार ब्लॉक के करकटी गांव के रहने वाले किसान राम सजीवन कचेर खेती किसानी में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उन्होंने करीब डेढ़ एकड़ रकबे में बैगन की फसल लगाई. इसके लिए उन्होंने बैगन के पौधे बाहर की नर्सरी से मंगवाए और जमकर मेहनत की. नतीजा यह कि अब उसका फल भी उन्हें मिल रहा है. किसान राम सजीवन कचेर का मानना है कि कोई भी किसान अगर बैगन की फसल लगाता है तो उसे फायदा ही फायदा होगा.

बैगन की खेती से किसान बना लखपति (ETV Bharat)

कौन सी किस्म, कितनी फसल

किसान राम सजीवन कचेर कहते हैं कि "उन्होंने डेढ़ एकड़ रकबे में ग्राफ्टेड बैगन की खेती की है. ये ग्राफ्टेड बैगन का वीएनआर 212 का किस्म है. अपने क्षेत्र में यही किस्म चलन में भी है और इसी को ग्राफ्टेड में लगाया जाता है. अभी तक दो महीने से ढाई महीने हो गए हैं और 20 टन के ऊपर इस बैगन की फसल की तुड़ाई करवा चुके हैं. उनका मानना है कि जिस कंडीशन में उनकी फसल नजर आ रही है उसमें अभी 4 से 5 महीने तक चलेगी. उनके लिए इस बार बैगन का फसल लगाना मुनाफे का सौदा रहा."

Brinjal farming grafting method
शहडोल में ग्राफ्टिंग तकनीक से बैगन की खेती (ETV Bharat)

डेढ़ एकड़ में कितने पौधे, कितना खर्च

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि "उन्होंने ग्राफ्टेड बैगन लगाने के लिए तैयारी पहले से कर रखी थी और करीब डेढ़ एकड़ रकबे के लिए उन्होंने 3500 ग्राफ्टेड बैगन के पौधे मंगाये थे. जिसमें लगभग 35 हजार रुपये उनको लगे थे और ₹4000 के करीब उनका ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लगा था. इसमें से कुछ पौधे यानि 10 परसेंट डैमेज थे, हालांकि उन्होंने जब इसके नर्सरी को लगाया तो उसके बाद जैसे ही पौधे थोड़े बड़े हुए तो बैगन में बिल्ट रोग भी लगा लेकिन उसे कंट्रोल किया गया और अब वो अपनी फसल से खुश हैं क्योंकि उनको अर्निंग अच्छी मिल रही है."

shahdol millionaire farmer
बैगन की खेती से किसान लखपति (ETV Bharat)

एक एकड़ से कमा सकते हैं लाखों

किसान रामसजीवन कचेर बताते हैं कि उन्होंने ढाई महीने के करीब 20 टन के ऊपर बैगन अभी बेच चुके हैं. ऐसे में 15 का भी एवरेज लगाकर चलें तो 3 लाख की फसल निकाल चुके हैं, और अभी उनका मानना है 4 से 5 महीने अभी उनकी ये फसल अगर चली किसी तरह का रोग नहीं लगा और किसी तरह की प्राकृतिक आपदा इस फसल में नहीं आई तो 5 से 6 लाख रुपए का बैंगन और बेच सकते हैं.

डेढ़ एकड़ रकबे में 8 से 10 लाख की कमाई

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं कि अगर कोई बैगन की खेती करता है तो एक से डेढ़ एकड़ रकबे में 8 से 10 लाख रुपये तक वो निकाल सकता है. इस तरह से एक एकड़ में अगर अनुमान लगाकर चलें तो 5 से 6 लाख रुपए तक किसान आसानी से इस फसल से कमा सकता है. अगर सब कुछ सही रहा और खर्च की बात करें तो मानकर चलें कि एक लाख रुपए तक खर्च आएगा, जिसमें नर्सरी का खर्च मजदूर का खर्च और बाकी सब परिवहन का खर्च रहेगा. मतलब अगर सही तरीके से ग्राफ्टेड बैगन की खेती की जाए तो यह आपको लखपति बना सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.