ETV Bharat / state

दशहरे में क्यों बढ़ जाती है इस फूल की डिमांड, विजय के प्रतीक इस पुष्प में क्या खास गुण हैं - SHAHDOL DUSSEHRA 2024

देशभर में शनिवार को दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके चलते गेंदा की मांग बढ़ गई है और भाव भी छप्पर फाड़ रहे हैं.

SHAHDOL DUSSEHRA 2024
देवी देवताओं को भी प्रिय हैं गेंदा के फूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 8:52 PM IST

शहडोल: नवरात्रि का आज नौवां दिन है. शनिवार को दशहरा है, जिसकी वजह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है. शहर में जगह-जगह भंडारा का कार्यक्रम चल रहा है और लोग दशहरा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन सब के बीच गेंदा के फूल के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं. क्योंकि दशहरा का पर्व आते ही गेंदा के फूल की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, गेंदा के फूल को शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भी लोग गेंदा के फूलों को दशहरा के पर्व पर अपने घरों में लगाकर सजाते हैं.

दशहरा में महंगा हुआ गेंदा फूल

फूल व्यापारी सोनू गुप्ता बताते हैं कि "गेंदा के फूल का असली क्रेज़ तो त्योहार पर ही देखने को मिलता है. जब दशहरा का त्यौहार आता है, तो उस समय इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है. वर्तमान में गेंदा के फूल के दाम भी बढ़े हैं. गेंदा का फूल अभी डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. अभी दो-चार दिन पहले तक यही गेंदा का फूल 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन अब इसके दाम भी बढ़ गए हैं, क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है."

गेंदा का धार्मिक महत्व

गेंदा के फूल का धार्मिक महत्व भी है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "दशहरा को विजय के प्रतीक के पर्व के तौर पर देखा जाता है. गेंदा के फूल को भी इस विजय पर्व के दिन चढ़ाने का महत्व है. गेंदा को सूर्य का प्रतीक भी माना गया है. शास्त्रों में उल्लेख है कि गेंदा का फूल सुंदरता के साथ ही ऊर्जा का भी एक बड़ा केंद्र है." ज्योतिष आचार्य की माने तो ये फूल जहां भी लगा होता है. वहां नेगेटिव ऊर्जा खत्म हो जाती है. गेंदा का फूल बृहस्पति देव से भी संबंधित है."

यहां पढ़ें...

दशहरा के दिन हो गए अगर इस पक्षी के दर्शन तो बदल जाएगी आपकी किस्मत

शमी, अपराजिता के पेड़ से दशहरे पर करें बात, नीले फूल से खिलेगा भाग्य, खत्म होंगे मुकदमे

भगवान विष्णु को प्रिय है गेंदा का फूल

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "गेंदा का फूल अगर भगवान विष्णु को विधि विधान से पूजा पाठ करके अर्पित किया जाए, तो भगवान सारी समस्याओं को सारे कष्टों को दूर करते हैं. गेंदा भगवान विष्णु का प्रिय फूल है, इसलिए वो अपने भक्तों पर भी आशीर्वाद बरसाते हैं."

शहडोल: नवरात्रि का आज नौवां दिन है. शनिवार को दशहरा है, जिसकी वजह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है. शहर में जगह-जगह भंडारा का कार्यक्रम चल रहा है और लोग दशहरा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन सब के बीच गेंदा के फूल के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं. क्योंकि दशहरा का पर्व आते ही गेंदा के फूल की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, गेंदा के फूल को शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भी लोग गेंदा के फूलों को दशहरा के पर्व पर अपने घरों में लगाकर सजाते हैं.

दशहरा में महंगा हुआ गेंदा फूल

फूल व्यापारी सोनू गुप्ता बताते हैं कि "गेंदा के फूल का असली क्रेज़ तो त्योहार पर ही देखने को मिलता है. जब दशहरा का त्यौहार आता है, तो उस समय इसकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है. वर्तमान में गेंदा के फूल के दाम भी बढ़े हैं. गेंदा का फूल अभी डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. अभी दो-चार दिन पहले तक यही गेंदा का फूल 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन अब इसके दाम भी बढ़ गए हैं, क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है."

गेंदा का धार्मिक महत्व

गेंदा के फूल का धार्मिक महत्व भी है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "दशहरा को विजय के प्रतीक के पर्व के तौर पर देखा जाता है. गेंदा के फूल को भी इस विजय पर्व के दिन चढ़ाने का महत्व है. गेंदा को सूर्य का प्रतीक भी माना गया है. शास्त्रों में उल्लेख है कि गेंदा का फूल सुंदरता के साथ ही ऊर्जा का भी एक बड़ा केंद्र है." ज्योतिष आचार्य की माने तो ये फूल जहां भी लगा होता है. वहां नेगेटिव ऊर्जा खत्म हो जाती है. गेंदा का फूल बृहस्पति देव से भी संबंधित है."

यहां पढ़ें...

दशहरा के दिन हो गए अगर इस पक्षी के दर्शन तो बदल जाएगी आपकी किस्मत

शमी, अपराजिता के पेड़ से दशहरे पर करें बात, नीले फूल से खिलेगा भाग्य, खत्म होंगे मुकदमे

भगवान विष्णु को प्रिय है गेंदा का फूल

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि "गेंदा का फूल अगर भगवान विष्णु को विधि विधान से पूजा पाठ करके अर्पित किया जाए, तो भगवान सारी समस्याओं को सारे कष्टों को दूर करते हैं. गेंदा भगवान विष्णु का प्रिय फूल है, इसलिए वो अपने भक्तों पर भी आशीर्वाद बरसाते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.