शहडोल। लोकसभा के रण में चुनावी बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में जिन लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं उसमें शहडोल लोकसभा सीट भी शामिल है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और उसकी तैयारी भी जोर-जोर से चल रही है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. इसी के तहत एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को शहडोल पहुंच रहे हैं जहां वो एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
शहडोल में गरजेंगे जेपी नड्डा
शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है और यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ माह पहले आ चुके हैं, जहां उन्होंने सभा को तो संबोधित किया ही था, साथ ही क्षेत्र के अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ चौपाल लगाई थी. आदिवासी वर्ग के कुछ विशेष लोगों के साथ बैठकर भोजन किया था और शहडोल जिले में काफी समय बिताया था. वहीं अब अपने प्रत्याशी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को शहडोल जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.
गांधी चौक में चुनावी सभा
भाजपा के जिला संगठन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 अप्रैल को दोपहर में 1 बजे के करीब जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद शहडोल जिला मुख्यालय के बीचों-बीच गांधी चौक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भी कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और फिर शाम को 5:00 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा का यह पहला नगर आगमन है.
शहडोल लोकसभा में हिमाद्री बीजेपी प्रत्याशी
शहडोल लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है और उन्हीं के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. बता दें की हिमाद्री सिंह 2019 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीत कर सांसद बनी थीं. इससे पहले हिमाद्री कांग्रेस में थी और 2017 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और 2019 में बीजेपी ने उन्हें टिकट भी दिया था.
ये भी पढ़ें: |
सांसद को विधायक की चुनौती
भारतीय जनता पार्टी ने जहां वर्तमान सांसद को ही एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है और हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस बार काफी सोच समझकर टिकट दिया है और अभी हाल ही में जीत की हैट्रिक लगाने वाले विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को चुनावी मैदान पर उतारा है. कहा जाता है की फुन्देलाल सिंह मार्को की भी आदिवासियों के बीच एक अच्छी पकड़ है, उनका भी एक अच्छा वोट बैंक है. मोदी लहर के बीच भी फुन्देलाल सिंह मार्को ने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की है और जीत की हैट्रिक लगाई है. इतना ही नहीं हिमाद्री सिंह के गृह नगर वाले विधानसभा क्षेत्र से ही फुन्देलाल सिंह मार्को ने ये बड़ी जीत दर्ज की है.