शहडोल। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत और मानवता दोनों को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है. एक महिला ने स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी पर आरोप लगाए है. महिला का कहना है कि उसकी मजबूरी और लाचारी का फायदा उठाते हुए कर्मचारी ने उसके साथ पहले नजदीकी बढ़ाई, फिर महिला की अस्मत लूटी और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया. इतना ही नहीं अपने दोस्त के साथ मिलकर मीडिया साइट में वायरल कर दिया. इस मामले की शिकायत अब महिला ने थाने में की गई है.
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 साल के महिला की है. महिला का कहना है कि कोविड काल के दौरान उसका पति कोरोना का शिकार हो गया था. जिसके इलाज के लिए महिला उमरिया जिले में अपने बुआ के घर में रहकर जिला अस्पताल में अपने पति का इलाज करा रही थी. तभी इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड में काम करने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात हुई. ये मुलाकात इतनी गहरी हो गई कि वो दोस्ती में तब्दील हो गई. इस दौरान उस महिला के पति का इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
महिला का वीडियो किया वायरल
महिला ने आरोप लगाए हैं कि इसी बात का फायदा उठाते हुए उस युवक ने महिला से करीबी बढ़ाई और महिला को शादी का झांसा देकर शहडोल के होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाता रहा. महिला का कहना है कि वो युवक और उसका दोस्त दोनों मिलकर सोशल साइट में उसके वीडियो भी वायरल कर दिये हैं. अब महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत शहडोल महिला थाने में की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले को जांच में ले लिया है, फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
यहां पढ़ें... |
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अंजू लता पटले का कहना है की इस मामले में जो पीड़िता द्वारा बताया गया है कि उसके कुछ फोटोग्राफ्स को सोशल मीडिया में डाल दिया गया है. साथ में उसके साथ गलत काम किया गया है. इन सभी रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में 376 और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, और पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है.