ETV Bharat / state

शहडोल में बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू, भेजा गया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, दो लोगों की ले चुका था जान - rescue of spoiled elephant

Shahdol Elephant Rescue: शहडोल जिले में पिछले कई दिन से आतंक मचा रहे बिगड़ैल हाथी को काबू कर लिया गया है. दो लोगों की जान ले चुके इस हाथी का रेस्क्यू कर इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है.

elephant sent to bandhavgarh
रेस्क्यू के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 5:39 PM IST

शहडोल में बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू

शहडोल। पिछले कुछ सालों से शहडोल जिले में आए दिन हाथियों का मूवमेंट बना रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही अनूपपुर के रास्ते एक हाथी शहडोल जिले में आ गया था. हाथी ने एंट्री करते ही एक व्यक्ति की जान ले ली उसके बाद वह किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचता रहा. आखिर में इस बिगड़ैल हाथी को काबू में लाने के लिए वन विभाग ने फैसला लिया. इस हाथी को छह हाथियों की मदद से रेस्क्यू किया गया है.

shahdol elephant rescue
शहडोल में बिगड़ैल हाथी ने दो लोगों की ली थी जान

बिगड़ैल हाथी का किया रेस्क्यू

वन विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक पिछले तीन दिन से उस हाथी का रेस्क्यू किया जा रहा था,लेकिन काफी मेहनत के बाद भी हाथी काबू में नहीं आ रहा था. शनिवार सुबह 5:30 बजे से एक बार फिर से हाथी का रेस्क्यू कार्य वन विभाग की स्पेशल टीम ने शुरू किया था. 6 पालतू हाथियों की मदद से इस बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू किया गया. इस टीम में 3 वेटनरी डॉक्टर भी थे.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया

वन विभाग की टीम ने जिस बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू किया है उसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है और उसे अभी वर्तमान में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया है.

तीन दिन में मिली सफलता

वन विभाग की टीम ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह रेस्क्यू का काम लगातार पिछले तीन दिन से चल रहा था लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से रेस्क्यू में तीन दिन का समय लगा. पूरी टीम मुस्तैदी के साथ काम करती रही. रेस्क्यू पूरा हो गया है किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. 6 हाथियों के साथ रेस्क्यू टीम ने लगातार मेहनत करके इस बिगड़ैल हाथी को काबू में किया और अब इसे बांधवगढ़ भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

पन्ना टाइगर रिजर्व से चेन तोड़कर भागे खूंखार हाथी राम बहादुर को रेस्क्यू कर काबू में किया

Elephant In Danger! देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा

दो लोगों को उतारा था मौत के घाट

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहडोल जिले के केशवाही रेंज से यह हाथी घुसा था. 8 फरवरी को बरगवां गांव में एक व्यक्ति को पहले मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद यह हाथी जिले के रशमोहिनी होते हुए जयसिंहनगर बांधवगढ़ से उमरिया जिले के मानपुर पहुंच गया था. जहां एक व्यक्ति को उसने मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद ये बिगड़ैल हाथी वहां से खदेड़ा गया बाद में वापस जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र पहुंच गया था और वहां लगातार आतंक मचा रहा था.

शहडोल में बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू

शहडोल। पिछले कुछ सालों से शहडोल जिले में आए दिन हाथियों का मूवमेंट बना रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही अनूपपुर के रास्ते एक हाथी शहडोल जिले में आ गया था. हाथी ने एंट्री करते ही एक व्यक्ति की जान ले ली उसके बाद वह किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचता रहा. आखिर में इस बिगड़ैल हाथी को काबू में लाने के लिए वन विभाग ने फैसला लिया. इस हाथी को छह हाथियों की मदद से रेस्क्यू किया गया है.

shahdol elephant rescue
शहडोल में बिगड़ैल हाथी ने दो लोगों की ली थी जान

बिगड़ैल हाथी का किया रेस्क्यू

वन विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक पिछले तीन दिन से उस हाथी का रेस्क्यू किया जा रहा था,लेकिन काफी मेहनत के बाद भी हाथी काबू में नहीं आ रहा था. शनिवार सुबह 5:30 बजे से एक बार फिर से हाथी का रेस्क्यू कार्य वन विभाग की स्पेशल टीम ने शुरू किया था. 6 पालतू हाथियों की मदद से इस बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू किया गया. इस टीम में 3 वेटनरी डॉक्टर भी थे.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया

वन विभाग की टीम ने जिस बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू किया है उसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है और उसे अभी वर्तमान में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया है.

तीन दिन में मिली सफलता

वन विभाग की टीम ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह रेस्क्यू का काम लगातार पिछले तीन दिन से चल रहा था लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से रेस्क्यू में तीन दिन का समय लगा. पूरी टीम मुस्तैदी के साथ काम करती रही. रेस्क्यू पूरा हो गया है किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. 6 हाथियों के साथ रेस्क्यू टीम ने लगातार मेहनत करके इस बिगड़ैल हाथी को काबू में किया और अब इसे बांधवगढ़ भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

पन्ना टाइगर रिजर्व से चेन तोड़कर भागे खूंखार हाथी राम बहादुर को रेस्क्यू कर काबू में किया

Elephant In Danger! देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा

दो लोगों को उतारा था मौत के घाट

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहडोल जिले के केशवाही रेंज से यह हाथी घुसा था. 8 फरवरी को बरगवां गांव में एक व्यक्ति को पहले मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद यह हाथी जिले के रशमोहिनी होते हुए जयसिंहनगर बांधवगढ़ से उमरिया जिले के मानपुर पहुंच गया था. जहां एक व्यक्ति को उसने मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद ये बिगड़ैल हाथी वहां से खदेड़ा गया बाद में वापस जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र पहुंच गया था और वहां लगातार आतंक मचा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.