ETV Bharat / state

शहडोल में रिश्ते के भाई ने किया कसाई का काम, मासूम को तीन मंजिल मकान की छत से फेंका - 9 year girl thrown house roof

Girl Thrown Three Storey House : शहडोल में एक सिरफिरे ने 9 साल की बच्ची को तीन मंजिल घर की छत से नीचे फेंक दिया. गंभीर हालत में मासूम का इलाज चल रहा है. आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

girl thrown three storey house
मासूम को तीन मंजिल मकान की छत से फेंका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:45 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहांं रिश्ते का भाई ही कसाई निकल गया इसने एक मासूम को छत के तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. घायल अवस्था में मासूम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है. आरोपी को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

पहले गला दबाया फिर नीचे फेंका

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 9 साल की मासूम बच्ची को तीन मंजिला मकान के ऊपर की छत से नीचे फेंक दिया गया. आरोपी दो-तीन दिन से पीड़िता के घर पर ही आकर ठहरा हुआ था. शनिवार की दोपहर में आरोपी मासूम बच्ची को तीन मंजिला मकान की छत पर ले गया, वहां अज्ञात कारणों से गला दबाकर मासूम को मारने की कोशिश की फिर उसे छत से उठाकर नीचे फेंक दिया.

जाको राखे साईंया,मार सके ना कोई

मासूम छत से गिरकर मुनगा के पेड़ के ऊपरी टहनी पर गिरी और उसकी डालियों से टकराते हुए जमीन पर आ पहुंची. पेड़ की डालियों से टकराने के चलते शरीर में काफी चोटें आई हैं. गनीमत रही की मासूम बच्ची की जान बच गई. अस्पताल में इलाज चल रहा है उसे काफी गंभीर चोटें लगी हैं. खैर जाको राखे साईंया,मार सके ना कोई.

युवक की जमकर की धुनाई

बताया जा रहा कि जब काफी देर तक परिजनों को मासूम नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. ढूंढते हुए जब छत पर पहुंचे तो देखा की मासूम बच्ची पेड़ के नीचे पड़ी है. परिजनों के साथ पड़ोस के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी युवक को भागने से पहले ही दबोच लिया. आक्रोशित परिजनों और किराएदारों ने पहले तो आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:

झूले में बैठने पर पड़ोसी ने की मासूम की पिटाई, रीवा में मां बोली- मैंने की है अपने बच्चे की हत्या

बेरहम पड़ोसी! कार पर स्क्रैच लगा तो मां के सामने बच्ची को इस तरह पीटा

आरोपी से हो रही पूछताछ

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि "आरोपी 22 वर्षीय युवक है अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था और दो-तीन दिन से यहीं पीड़िता के घर पर ठहरा हुआ था. शनिवार की दोपहर आरोपी मासूम को तीन मंजिला मकान के ऊपरी छत पर ले गया और वहां से अज्ञात कारणों से छत से उठाकर नीचे फेंक दिया. मासूम का इलाज अस्पताल में जारी है, आरोपी को भी पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है".

शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहांं रिश्ते का भाई ही कसाई निकल गया इसने एक मासूम को छत के तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. घायल अवस्था में मासूम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है. आरोपी को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

पहले गला दबाया फिर नीचे फेंका

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 9 साल की मासूम बच्ची को तीन मंजिला मकान के ऊपर की छत से नीचे फेंक दिया गया. आरोपी दो-तीन दिन से पीड़िता के घर पर ही आकर ठहरा हुआ था. शनिवार की दोपहर में आरोपी मासूम बच्ची को तीन मंजिला मकान की छत पर ले गया, वहां अज्ञात कारणों से गला दबाकर मासूम को मारने की कोशिश की फिर उसे छत से उठाकर नीचे फेंक दिया.

जाको राखे साईंया,मार सके ना कोई

मासूम छत से गिरकर मुनगा के पेड़ के ऊपरी टहनी पर गिरी और उसकी डालियों से टकराते हुए जमीन पर आ पहुंची. पेड़ की डालियों से टकराने के चलते शरीर में काफी चोटें आई हैं. गनीमत रही की मासूम बच्ची की जान बच गई. अस्पताल में इलाज चल रहा है उसे काफी गंभीर चोटें लगी हैं. खैर जाको राखे साईंया,मार सके ना कोई.

युवक की जमकर की धुनाई

बताया जा रहा कि जब काफी देर तक परिजनों को मासूम नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. ढूंढते हुए जब छत पर पहुंचे तो देखा की मासूम बच्ची पेड़ के नीचे पड़ी है. परिजनों के साथ पड़ोस के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी युवक को भागने से पहले ही दबोच लिया. आक्रोशित परिजनों और किराएदारों ने पहले तो आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:

झूले में बैठने पर पड़ोसी ने की मासूम की पिटाई, रीवा में मां बोली- मैंने की है अपने बच्चे की हत्या

बेरहम पड़ोसी! कार पर स्क्रैच लगा तो मां के सामने बच्ची को इस तरह पीटा

आरोपी से हो रही पूछताछ

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि "आरोपी 22 वर्षीय युवक है अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था और दो-तीन दिन से यहीं पीड़िता के घर पर ठहरा हुआ था. शनिवार की दोपहर आरोपी मासूम को तीन मंजिला मकान के ऊपरी छत पर ले गया और वहां से अज्ञात कारणों से छत से उठाकर नीचे फेंक दिया. मासूम का इलाज अस्पताल में जारी है, आरोपी को भी पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.