शहडोल। जिले में बुधवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में बीजेपी विधायक बाल बाल बच गए. दरअसल हाईवे पर एक कार के अचानक सामने आ जाने से भाजपा विधायक की स्कॉर्पियो अनकंट्रोल हो गई. गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया. विधायक जी को सुरक्षित वाहन से वाहर निकाला गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.
कार सामने आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है की पूरी घटना शहडोल जिले के बुढार कस्बे के पास हुई है. जैतपुर के भाजपा विधायक जय सिंह मरावी उमरिया जिले के बांधवगढ़ से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर अपने घर वापस आ रहे थे. तभी बुढार कस्बे से पहले ही एक पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर तोड़कर विधायक का वाहन पलट गया. इस घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर एक कार अचानक रोड पर आई और बुढार की ओर उसे जाना था. तभी बुढार की तरफ से आ रहे विधायक के चालक ने कार को देख अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के रॉन्ग साइड में वाहन को काट दिया. तेज रफ्तार होने की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.
बाल-बाल बचे विधायक
घटना के बाद पेट्रोल टैंक पर मौजूद कर्मचारी और वहां से गुजर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. सभी ने विधायक सहित वाहन में सवार सुरक्षा कर्मी और वाहन चालक को स्कॉर्पियो के पीछे के दरवाजे से निकाला. घटना की जानकारी लगते ही बुढार थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई. हालांकि इस घटना में अच्छी बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. विधायक भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, या यूं कहें कि बाल बाल बच गए हैं. विधायक के साथ तैनात सुरक्षा अधिकारी को जरूर थोड़ी सी मामूली चोट पहुंची है.
सुरक्षा अधिकारी को आई मामूली चोट
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि ''विधायक जय सिंह मरावी का वाहन शहडोल से बुढार की ओर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार के सामने आने से वाहन पलट गया. इस हादसे में सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोट पहुंची है. विधायक एवं चालक सुरक्षित हैं.''