ETV Bharat / state

भागलपुर में 50 हजार का इनामी कुख्यात मुकेश यादव गिरफ्तार, शबनम यादव गिरोह का था एक्टिव सदस्य - MUKESH YADAV ARRESTED IN BHAGALPUR

भागलपुर में 50 हजार के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. ये टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल था.

Mukesh Yadav Arrested In Bhagalpur
इनामी कुख्यात मुकेश यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 12:02 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टॉप 10 वांछित अपराधी लिस्ट में से 50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और नदी थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गई. इस संबंध में एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. जिसमें जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल है.

"लंबे समय से फरार था. इसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. नवगछिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है." -ओम प्रकाश कुमार, एसडीपीओ

इनामी कुख्यात मुकेश यादव (ETV Bharat)

शबनम यादव गिरोह का है सदस्य: एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई, जिसमें मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी. इस टीम ने नदी थाना क्षेत्र के शबनम यादव गिरोह के सदस्य मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. मुकेश यादव कई मामलों में फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके परिणामस्वरूप पुलिस को सफलता मिली और अपराधी को पकड़ लिया गया.

पांच अधिकारियों को मिली पदोन्नति: मुकेश यादव पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इस गिरफ्तारी के बाद नवगछिया पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा हुई, जिसमें पांच पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई. यह पदोन्नति अधिकारियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए की गई है. सामान्य प्रशाशन विभाग पटना द्वारा जारी आदेश के तहत मिथलेश कुमार, विश्वबंधु कुमार, संतोष शर्मा, शंभू कुमार पासवान और पवन कुमार सिंह को पदोन्नति दी गई. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जताई हैं.

"इन अधिकारियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है. ये पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और आम जनता की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. नवगछिया पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों की निष्ठा और प्रतिबद्धता को सराहा है."-ओम प्रकाश कुमार, एसडीपीओ

पढ़ें-10 सालों से फरार, मोबाइल टावर उड़ाने वाला नक्सली संजय यादव गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टॉप 10 वांछित अपराधी लिस्ट में से 50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और नदी थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गई. इस संबंध में एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. जिसमें जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल है.

"लंबे समय से फरार था. इसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. नवगछिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है." -ओम प्रकाश कुमार, एसडीपीओ

इनामी कुख्यात मुकेश यादव (ETV Bharat)

शबनम यादव गिरोह का है सदस्य: एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई, जिसमें मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी. इस टीम ने नदी थाना क्षेत्र के शबनम यादव गिरोह के सदस्य मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. मुकेश यादव कई मामलों में फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके परिणामस्वरूप पुलिस को सफलता मिली और अपराधी को पकड़ लिया गया.

पांच अधिकारियों को मिली पदोन्नति: मुकेश यादव पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इस गिरफ्तारी के बाद नवगछिया पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा हुई, जिसमें पांच पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई. यह पदोन्नति अधिकारियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए की गई है. सामान्य प्रशाशन विभाग पटना द्वारा जारी आदेश के तहत मिथलेश कुमार, विश्वबंधु कुमार, संतोष शर्मा, शंभू कुमार पासवान और पवन कुमार सिंह को पदोन्नति दी गई. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जताई हैं.

"इन अधिकारियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है. ये पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और आम जनता की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है. नवगछिया पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों की निष्ठा और प्रतिबद्धता को सराहा है."-ओम प्रकाश कुमार, एसडीपीओ

पढ़ें-10 सालों से फरार, मोबाइल टावर उड़ाने वाला नक्सली संजय यादव गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.