खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में इन दिनों अश्लील वीडियो बनाकर बड़े-बड़े नामचीन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी खगड़िया को भी अश्लील वीडियो मामले में साइबर ठगों ने चंगुल में ले लिया और रुपए की ठगी की. जब रुपए की डिमांड बढ़ने लगी तो जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा साइबर थाने में साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी: बिहार पुलिस के साइबर सेल के द्वारा बार बार लोगों को आगाह किया जाता है कि सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म पर वह किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं बनाए. यदि आप बनाते हैं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं, लेकिन खगड़िया के जिला कल्याण पदाधिकारी ने यही गलती कर दी. जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ रहा है. हजारो रुपये ऑनलाइन देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई तो फिर अधिकारी के द्वारा साइबर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है.
क्या है पूरा मामला?: खगड़िया के जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि फेसबुक के मैसेंजर एप पर 14 अगस्त को रात में मनीषा शर्मा नाम की लड़की का वीडियो काॅल आया जिसे रिसीव करने के बाद लड़की अपने कपड़े उतारने लगी और मुझे भी बार-बार वैसे ही हरकत करने के लिए कहने लगी. कुछ देर के बाद मेरे व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगी.
"मुझसे रुपये की डिमांड की. घबराकर मैंने रात में दो हजार रुपया फोन पे पर भेज दिया. इसके बाद भी दो हजार पांच रुपये भेज दिये. इतना ही नहीं फिर 15 अगस्त को साइबर ठगों ने 16 हजार 100 रुपया जल्द भेजने की डिमांड कर दी. रुपये नहीं देने पर वीडियो गूगल पर अपलोड करने की धमकी दी. जिसके बाद शनिवार को साइबर थाना में जाकर प्राथमिक दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है."-जिला कल्याण पदाधिकारी
Beware of Sextortion⚠️
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 19, 2022
If you are victim of such kind of cybercrime, call 1930 and register your complaint at https://t.co/2BwyQi5cQb #cybercrime #cybersecurityawareness #sextortion #Dial1930 @PIBHomeAffairs @PIB_India pic.twitter.com/bJekUTtzQi
पहले विधायक पुत्र जाल में फंस चुके हैं: बताते चलें कि इससे पहले भी खगड़िया में एक विधायक पुत्र अश्लील वीडियो मामले में ठगी के शिकार हो चुके हैं. उनको भी मैसेंजर एप पर मैसेज आने के बाद वीडियो काॅल करके बात किया गया. उस मामले में भी लड़की ने अपने कपड़े उतार थे और उसी वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेलिंग किया गया था.
"जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा मामला दर्ज किया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.''- चंदन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, खगड़िया
नोट : किसी अनजान लड़की की बातों में खोकर पैसे ना दें. साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप 1930 डायल करें.
किसी अनजान लड़की की मीठी बातों में खोकर पैसे ना दें l साइबर अपराध से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप नजदीकी साइबर थाना, NCRP पोर्टल या 1930 डायल करें l
— Bihar Police (@bihar_police) March 19, 2024
.
.#BiharPolice #cybersecurity #Dial1930 #Bihar@BiharHomeDept pic.twitter.com/DkQ5cebFCA