लखनऊ : अब तक आपने किसी पुरुष को अज्ञात महिला की वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने की खबरें सुनी होंगी. लेकिन लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को एक पुरुष ने वीडियो कॉल करके अश्लील हरकत की और उसे रिकॉर्ड कर लिया. अब आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है.
पुलिस के अनुसार गोमतीनगर की रहने वाली पीड़िता को सोशल मीडिया में कुछ समय पहले रश्मि तिवारी नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. पीड़िता ने पुरानी सहेली रश्मि की रिक्वेस्ट समझ कर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. कुछ दिन बाद उसी आईडी से मैसेज और वीडियो कॉल आने लगीं. जब पीड़िता ने कोई जवाब नहीं दिया तो रश्मि नाम के अकाउंट से मैसेज आया कि दीदी आप पहचान नहीं पा रही हैं. वीडियो कॉल रिसीव करें. पीड़िता उसकी बातों में आ गई और वीडियो कॉल आने पर जैसे ही रिसीव किया वैसे ही एक युवक वीडियो कॉल में न्यूड होकर अश्लील हरकत करने लगा.
पीड़िता के मुताबिक वीडियो कॉल में युवक द्वारा अश्लील हरकत देख वह डर गई और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. इसके बाद वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. परिजनों को जानकारी देने पर पता चला कि इस नाम से उसकी बड़ी बहन और रिश्तेदारों को भी रिक्वेस्ट आ रही है. अब पीड़िता को इस बात का डर है कि कहीं वह सेक्सटोर्शन का शिकार न हुई हों और पैसा न देने पर उसका वीडियो वायरल न कर दिया जाए. पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. थाना प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल को मदद ली जा रही है.
यह भी पढ़ें : Crime News : सेवानिवृत्त सहायक अभियंता हुए सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार, आरोपियों ने मांगे दो लाख रुपये
सेक्सटॉर्शन गैंग का मुख्य आरोपी चढ़ा पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे, वीडियो बनाकर पीड़ित से ठगे थे 45 लाख