सरगुजा : अंबिकापुर जिले के पठारी इलाकों में तेजी से बढ़ते ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिसंबर की शुरुआत में ठंड कम हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर तापमान तेजी से नीचे लुढ़कता जा रहा है. शहर के मुकाबले पठारी इलाकों में ठंड अधिक महसूस की जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में संचालित होने वाले सभी स्कूलों के टाइमिंग में सरगुजा कलेक्टर ने बदलाव किया है.
तेजी से लुढ़क रहा तापमान : अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान सोमवार को 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगले ही दिन मंगलवार को पारा 9.7 और बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. यह तापमान औसत से 3 डिग्री कम तापमान है. यह स्थिति तो शहरी क्षेत्रों की है, जबकि सरगुजा के पठारी इलाकों में अनुमानित तापमान शहर से 2 से 3 डिग्री कम होता है. आज बुधवार को मैनपाट के आलू अनुसंधान केंद्र ने न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
नवम्बर माह में विक्षोभ के अनुपस्थिति से लंबे अरसे बाद इस साल निर्वाध रूप से उत्तरी हवाओं का असर दिखा था. इस वजह से नवम्बर माह के दौरान सरगुजा में शीतलहर की स्थिति बनी थी. लेकिन खाड़ी में हुई हलचल और उत्तर भारत में पछुआ सक्रिय होने से नियमित उत्तरी शुष्क हवा बाधित हो गई और न्यूनतम तापमान में उछाल आया. लेकिन अब एक बार फिर से विक्षोभों के धीमा पड़ते ही उत्तरी हवाओं का आना शुरू हो गया है. इसी वजह से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दिखने को मिल रही है : अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी
पठारी इलाकों में बढ़ रही ठंड : 9 दिसंबर 2024 को अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, 10 दिसंबर को 9.7 डिग्री और 11 दिसंबर को 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह पठारी इलाकों में बलरामपुर का तापमान 6.2 डिग्री और कोरिया का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
पठारी इलाकों का तापमान अम्बिकापुर से 2 से 3 डिग्री कम ही रहता है. इसलिए तेज ठंड महसूस हो रही है. अभी न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट देखी जा सकती है. बदलते मौसम का बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है : अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी
ठंड के मद्देनजर स्कूलों का बदला समय : सरगुजा जिले में पड़ रही ठंड की वजह से छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय या अनुदान प्राप्त समेत अन्य सभी स्कूलों के समय में सरगुजा कलेक्टर ने बदलाव किया है. एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक और शनिवार को सुबह 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक संचालित होगी.
दो पालियो वाले स्कूलों की टाइमिंग : इसी प्रकार दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार को सुबह 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12ः15 बजे से शाम 04ः15 तक संचालित होगी. वहीं, द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः15 बजे से शाम 04ः15 तक और शनिवार को सुबह 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक संचालित होंगी.