बांका: जिले के अमरपुर शहर के बंगाली टोला के समीप शनिवार सुबह के करीब 6 बजे घने कोहरे की वजह से ऑटो व एक चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं आधे दर्जन ज़ख्मियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.
कार और ऑटो की जोरदार टक्कर: वहीं कुछ जख़्मियों को स्थानीय क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया. सभी सुल्तानगंज जल भरने के लिए जा रहे थे.स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद चार पहिया वाहन का चालक वाहन छोड़कर भाग गया.
लगभग 12 लोग जख्मी: सभी घायलों को स्थानीय निवासियों के द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिलकावर बथनीया निवासी बिजली देवी, अनीता देवी, संजुक्ता देवी, दौलत कुमार व कैथा टिकर निवासी चालक अनुज कुमार सिंह का डॉक्टर ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार किया. ऑटो चालक कैथा टीकर गांव निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह चिलकावर बथनीया से महिलाओं को गंगा स्नान कराने के लिए सुल्तानगंज जा रहा था.
"बंगाली टोला के समीप अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक ने सभी ज़ख्मियों को माथे में चोट रहने की वजह से सीटी स्कैन के लिए बांका रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर अमरपुर थाना की डायल 112 की पुलिस दरोगा पहुंचे. सभी ज़ख्मियों को उठाकर रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया.
पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है."- अर्जुन सिंह, ऑटो चालक
ये भी पढ़ें
कार चालक की झपकी ने ले ली बाप-बेटे की जान, बिहार से पूजा कर जा रहे थे ओडिशा