गैरसैंण: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जनपद में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. दरअसल चमोली जनपद की तीन विधानसभाओं में इस वर्ष 18 से 19 वर्ष तक के 6909 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कर्णप्रयाग में सबसे ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान: निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद में इस वर्ष सर्वाधिक 2405 नए मतदाता कर्णप्रयाग में मतदान करेंगे. जबकि थराली में 2149 और बदरीनाथ विधानसभा में 2355 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत चौपाल, जागरूकता रैली, संवाद कार्यक्रम और पॉडकास्ट रेडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मतदान में युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
क्या कहते हैं युवा मतदाता: युवा मतदाताओं ने कहा कि 18वीं लोकसभा के गठन में पहली बार हमें अपना मत देने का मौका मिल रहा है, जो हमारे लिए नया अनुभव है. उन्होंने कहा कि हम सभी मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने साथियों और अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं.
मतदान की प्रक्रिया को करीब से देखेंगे मतदाता: युवा मतदाताओं ने कहा कि सभी लोगों को संविधान की ओर से दिए गए अधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार का गठन करना चाहिए. पहली बार मतदान की प्रक्रिया को हम करीब से देख सकेंगे. साथ ही देश की सरकार चुनने में भी अपनी भागीदारी तय करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है. जिसमें पहली बार सहभागिता करने का मौका मिला है, जिसे लेकर उत्साह है.
रुद्रप्रयाग में बच्चों ने पत्र लिखकर मतदान करने की अपील: बच्चों ने पत्र में लिखा कि प्रिय ताऊ जी, आप जानते हैं कि देश में 18वीं लोकसभा गठित होने जा रही है और उत्तराखंड में इसके लिए पहले चरण में मतदान है. मैं जानती हूं कि आप अपने काम में व्यस्त होंगे, लेकिन देश और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना सबसे जरूरी काम है, इसलिए आप से विनती है कि 19 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: