बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के रानीपुरा में उधार गुटखा लेने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को लाठियों से पीट दिया. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. माहौल बिगड़ता देख दबलाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
2 घायल, 4 गिरफ्तार : दबलाना एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के रानीपुरा की है, जहां धुलंडी (होली) के दिन दो पक्षों के बीच गुटखा लेने के मामले को लेकर विवाद हो गया. दुकानदार का आरोप है कि दो युवकों ने नशे में दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों युवकों के साथ लाठियों से जमकर मारपीट की. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में एक पक्ष ने दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से जबरन मारपीट करने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. होली के दिन भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, 5 घायल
नशे की हालत में दुकान में तोड़फोड़ : रानीपुरा निवासी इमामुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भतीजा हकीम व सद्दाम हुसैन किराने की दुकान लगाते हैं. आरोप है कि धुलंडी के दिन नशे की हालत में माताजी का झोपड़ा निवासी विनोद व वकील सहित अन्य युवक दुकान पर आए और हकीम व सद्दाम के साथ मारपीट करने लगे. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल था. इसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, अधिकारी पूरे माहौल पर नजर जमाए हुए हैं. मारपीट के शिकार हुए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल मे उपचार चल रहा है.