सिरोही. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. पहला हादसा सिरोही सदर थाना क्षेत्र में अणगौर और पालड़ी के बीच हुआ. यहां बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. दूसरा हादसा पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां हजारी फाटक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. तीसरी घटना में जीप की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई.
सिरोही सदर थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर पालड़ी निवासी रंजीत पुत्र जैसा राम रावल, उसकी पत्नी अलका और बेटी दिया कुमारी बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान एक बाइक की टक्कर से उसकी बाइक सड़क किनारे जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी पत्नी और बेटी को गंभीर चोट आई है. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार सहित 3 राजस्वकर्मियों की मौत
पिंडवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरिदास वैष्णव ने बताया कि अजारी फाटक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार भरतपुर निवासी अनार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना में झांकर के पास जीप की टक्कर से पैदल चल रहे उदयपुर के बकरिया थाना क्षेत्र के बेरूण निवासी लक्ष्मण लाल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.