अंता (बारां). जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर बारां से अंता के बीच में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जहां एक कार रॉन्ग साइड जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरी लेन में जाकर पलट गई. घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. इनके में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर बारां सदर थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाइक को बचाने में हुआ हादसा : बारां सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना इलाके के कलोरा गांव निवासी 7 लोग एक कार में सवार होकर कोटा जा रहे थे. यहां बच्चे का कोचिंग में एडमिशन करवाना था. नेशनल हाईवे पर बटावदा के बाद बिजोरा मोड़ के नजदीक एक रॉन्ग साइड आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और दो से तीन पलटी खाकर दूसरी लेन की तरफ जाकर पलट गई.
पढ़ें. बूंदी में पिकअप पलटने से एक महिला समेत 2 की मौत, 7 घायल... ब्यावर से कोटा जा रहा था परिवार
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 55 वर्षीय केसरी लाल और 45 वर्षीय जगदीश ने बारां के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, धर्मेंद्र, रामकुमार, खेरू सहित 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी बारां पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मौके पर से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया है.