नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारीे जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की हत्या में शामिल एक कुख्यात बदमाश को पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने गाजीपुर पेपर मार्केट से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल,चार जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन उर्फ शावाज के तौर पर हुई है. वह सीलमपुर के चौहान बांगर का रहने वाला है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि ज़ीटीबी अस्पताल शूटआउट में शामिल कुख्यात अपराधी अमन गुरुवार रात गाजीपुर पेपर मार्केट में अपने एक साथी से मिलने के लिए आने वाला है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इस टीम ने गाज़ीपुर पेपर मार्केट में ट्रैप लगाया. रात करीब 9बजकर 45 मिनट पर आरोपी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गाजीपुर पेपर मार्केट पहुंचा.मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी को रूकने का इशारा किया तो उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : GTB अस्पताल गोलीकांड के नाबालिग समेत तीन शूटर और दबोचे गए, अब तक पुलिस के हत्थे चढ़े कुल छह बदमाश
आरोपी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है . आरोपी के पास से बरामद बाइक कल्याणपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की निकली.पूछताछ करने पर उसकी पहचान अमान उर्फ शावेज के तौर पर हुई है. आगे की पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह 14 जुलाई को अपने साथियों के साथ ज़ी टीवी अस्पताल में भर्ती वसीम की हत्या के इरादे से ज़ी टीवी अस्पताल गया था. हालांकि गलत पहचान के कारण, उन्होंने अस्पताल में रियाजुद्दीन नाम के एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आपको बता दे की जीटीबी अस्पताल शूटआउट में शामिल अमन के 6 साथियों को शाहदरा जिला पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें : GTB अस्पताल शूटआउट केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार -