नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज नई दिल्ली के हेडक्वार्टर में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए हरियाणा की जनता से 7 पक्के वादे किए हैं.
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र : हरियाणा के लिए घोषणा पत्र जारी करते वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन, पंजाब से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और कांग्रेस की पूर्व विधायक गीता भुक्कल मौजूद थी. हालांकि इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के दो कद्दावर चेहरे कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल नहीं थे.
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस… pic.twitter.com/jrlRrqCQ4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
हरियाणा से कांग्रेस के 7 वादे : कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को हरियाणा कांग्रेस के संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है. घोषणा पत्र में राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे का चेहरा लगाते हुए 7 वादे, पक्के इरादे लिखा गया है. जानिए कि कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से कौन से 7 वादे किए हैं.
#WATCH | Delhi | Congress President Mallikarjun Kharge says, " we are announcing 7 guarantees that we will fulfil once we form government in haryana... we have divided our 7 promises into 7 sections. women will be given rs 2000 every month. we will give rs 500 every month for gas… pic.twitter.com/GuJUvlqKqC
— ANI (@ANI) September 18, 2024
महिलाओं को शक्ति : हरियाणा में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने 2000 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया है. साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है.
सामाजिक सुरक्षा को बल : कांग्रेस ने दूसरा वादा सामाजिक सुरक्षा को लेकर किया है. बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन देने की बात कही गई है. दिव्यांगों को भी 6000 रुपए की पेंशन देने का वादा किया गया है. विधवाओं को भी 6000 रुपए की पेंशन देने का वादा संकल्प पत्र में किया गया है. इसके अलावा ओपीएस को बहाल करने की बात कही गई है.
युवाओं को सुरक्षित भविष्य : हरियाणा में कांग्रेस ने युवाओं को लेकर भी वादा किया है. युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की बात कही गई है. भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की भर्ती करने की बात कही गई है. साथ ही हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का वादा भी किया गया है.
हर परिवार को खुशहाली : हरियाणा में कांग्रेस ने हर परिवार से खुशहाली का वादा भी किया है जिसके तहत 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. साथ ही 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा.
गरीबों को छत : कांग्रेस ने गरीबों को छत भी देने का वादा किया है जिसके तहत गरीबों को 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. साथ ही 3.5 लाख रुपए की लागत से 2 कमरों का मकान बनाया जाएगा.
किसानों को समृद्धि : कांग्रेस ने किसानों को समृद्धि देने का वादा भी किया है जिसके तहत एमएसपी का कानूनी गारंटी दी जाएगी. साथ ही तत्काल फसल मुआवजा भी दिया जाएगा.
पिछड़ों को अधिकार : हरियाणा कांग्रेस ने पिछड़ों को अधिकार देने की बात भी कही है जिसके तहत जातिगत सर्वे कराया जाएगा. साथ ही क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया जाएगा.
बीजेपी ने क्या कहा ? : हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया ने कांग्रेस के जारी हुए घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस की गारंटी चीन के खिलौने की तरह है, जो जल्दी टूटती है. देश की जनता को भ्रमित करने में कांग्रेस को महारत हासिल है. सब कांग्रेस का चुनावी जुमला है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है"
ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण