ETV Bharat / state

झोपड़ी में लगी आग में झुलसने से 7 माह के मासूम की मौत, पिता भी झुलसा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 9:01 PM IST

Seven month old baby dies due to scorching fire in hut, बूंदी में शुक्रवार को एक झोपड़ी में आग लग गई. वहीं, आग की चपेट में आने से एक सात माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि मृतक बच्चे का पिता भी बुरी तरह से झुलस गया है. उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Seven month old baby dies due to scorching fire in hut
Seven month old baby dies due to scorching fire in hut
नमाना थाना के सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा

बूंदी. जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गुवार गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में भीषण आग लगने से 7 माह के मासूम की जलकर मौत हो गई. वहीं, हादसे के दौरान बेटे को बचाने के लिए दौड़ा पिता भी बुरी तरह से आग में झुलस गया. जख्मी पिता को बूंदी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुवार गांव में खेत पर एक झोपड़ी बनी हुई थी. शुक्रवार को शाम को देवलाल भील और उसकी पत्नी बेटे पवन भील को झोपड़ी में सोता छोड़कर गए थे. पवन झोपड़ी में सो रहा था. अचानक झोपड़ी में आग लग गई. कुछ देर बाद देवलाल वापस खेत पर लौटे तो झोपड़ी में भीषण आग लगी हुई थी. देवलाल ने आस पड़ोस के लोगों को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की तो आग की लपटों में देवलाल भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में सोते वक्त झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जले मां और मासूम बेटी

पुलिस ने सात माह के मासूम के शव का बूंदी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. भीषण आग में परिवार का रोजमर्रा काम आने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया. अब देवलाल के सामने रहने खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई.

नमाना थाना के सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा

बूंदी. जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गुवार गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में भीषण आग लगने से 7 माह के मासूम की जलकर मौत हो गई. वहीं, हादसे के दौरान बेटे को बचाने के लिए दौड़ा पिता भी बुरी तरह से आग में झुलस गया. जख्मी पिता को बूंदी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुवार गांव में खेत पर एक झोपड़ी बनी हुई थी. शुक्रवार को शाम को देवलाल भील और उसकी पत्नी बेटे पवन भील को झोपड़ी में सोता छोड़कर गए थे. पवन झोपड़ी में सो रहा था. अचानक झोपड़ी में आग लग गई. कुछ देर बाद देवलाल वापस खेत पर लौटे तो झोपड़ी में भीषण आग लगी हुई थी. देवलाल ने आस पड़ोस के लोगों को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की तो आग की लपटों में देवलाल भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में सोते वक्त झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जले मां और मासूम बेटी

पुलिस ने सात माह के मासूम के शव का बूंदी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. भीषण आग में परिवार का रोजमर्रा काम आने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया. अब देवलाल के सामने रहने खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.