ETV Bharat / state

जोधपुर आर्ट्स वीक का आगाज, शरद पूर्णिमा की रात में जगमगाया झालरा - जोधपुर आर्ट्स वीक

मंगलवार को 7 दिवसीय जोधपुर आर्ट्स वीक: स्पेशल प्रोजेक्ट्स एडिशन 2024 की शुरुआत हुई. पहले दिन यहां राजस्थानी लंगा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

शरद पूर्णिमा की रात में जगमगाया झालरा
शरद पूर्णिमा की रात में जगमगाया झालरा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Oct 16, 2024, 9:22 AM IST

जोधपुर : पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से जोधपुर आर्ट्स वीक: स्पेशल प्रोजेक्ट्स एडिशन 2024 की शुरुआत मंगलवार को हुई. शरद पूर्णिमा की रात को तूर जी के झालरे को दीपों से प्रकाशित किया गया. यहां राजस्थानी लंगा कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), नगर निगम जोधपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जोधपुर के सहयोग से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ब्रिटिश काउंसिल, डेटा आर्ट, फ्रोजन म्यूज़िक, लोएवे फाउंडेशन, जयपुर रग्स भी शामिल हो रहे हैं.

21 अक्टूबर तक चलने वाले इस सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार शाम को श्री समर स्कूल में जेडीए कमिश्नर उत्साह चौधरी, जोधपुर नगर निगम कमिश्नर शुभामंगला, प्रेस्टीज ग्रुप के एमडी रिज़वान रज़ाक़ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फैज रिजवान ने किया. पीएटीआई की कला उद्यमी सना रिजवान ने बताया कि हम ब्लूसिटी जोधपुर की धरोहर, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. पहले दिन पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया और लैंड क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन प्रोग्राम की ओर से आर्टिस्ट कृति सूद की कलाकृतियां शोकेस हुईं. साथ ही आर्टिस्ट एरेज नवी पाना ने थीम इनसाइड आउट पर अपनी आर्ट प्रदर्शित की. वहीं, आर्टिस्ट किरण कुमार ने थीम प्लूरिफोर्म पोलीनोमियल्स, डेबोरा फिशर ने थीम द व्हिस्परर्स व मैना देवी ने थीम मनचाहा पर अपनी कलाकृतियों को शोकेस किया.

जोधपुर आर्ट्स वीक का आगाज (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. जोधपुर में सजेगी संगीत की महफिल, 16 अक्टूबर को RIFF का होगा आगाज

कार्यक्रम में शहर के बच्चें भी सीखेंगे आर्ट के गुर : हफ्ते भर चलते वाले इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य प्रसिद्ध कलाकारों जैसे लिज वेस्ट, हितेन पटेल, रोजालिंडन शाशीबी, वुड और हैरिसन, डेबोरा फिशर, एरेज नेवी पाना और पेट्रा कोर्टराइट की प्रदर्शनियों और साइट-विशिष्ट कलाकृतियों का एक जीवंत मिश्रण प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मंडी, छगनराज चोपासनी वाला गवर्नमेंट स्कूल, कोतवाली स्कूल, महात्मा गांधी हुएसन मंडी गर्ल्स स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स भी खास रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन कला और संस्कृति के विभिन्न विषयों पर चर्चाएं, सेमिनार, एग्जीबिशन और रंगा-रंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

जोधपुर : पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से जोधपुर आर्ट्स वीक: स्पेशल प्रोजेक्ट्स एडिशन 2024 की शुरुआत मंगलवार को हुई. शरद पूर्णिमा की रात को तूर जी के झालरे को दीपों से प्रकाशित किया गया. यहां राजस्थानी लंगा कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), नगर निगम जोधपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जोधपुर के सहयोग से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ब्रिटिश काउंसिल, डेटा आर्ट, फ्रोजन म्यूज़िक, लोएवे फाउंडेशन, जयपुर रग्स भी शामिल हो रहे हैं.

21 अक्टूबर तक चलने वाले इस सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार शाम को श्री समर स्कूल में जेडीए कमिश्नर उत्साह चौधरी, जोधपुर नगर निगम कमिश्नर शुभामंगला, प्रेस्टीज ग्रुप के एमडी रिज़वान रज़ाक़ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फैज रिजवान ने किया. पीएटीआई की कला उद्यमी सना रिजवान ने बताया कि हम ब्लूसिटी जोधपुर की धरोहर, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. पहले दिन पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया और लैंड क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन प्रोग्राम की ओर से आर्टिस्ट कृति सूद की कलाकृतियां शोकेस हुईं. साथ ही आर्टिस्ट एरेज नवी पाना ने थीम इनसाइड आउट पर अपनी आर्ट प्रदर्शित की. वहीं, आर्टिस्ट किरण कुमार ने थीम प्लूरिफोर्म पोलीनोमियल्स, डेबोरा फिशर ने थीम द व्हिस्परर्स व मैना देवी ने थीम मनचाहा पर अपनी कलाकृतियों को शोकेस किया.

जोधपुर आर्ट्स वीक का आगाज (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. जोधपुर में सजेगी संगीत की महफिल, 16 अक्टूबर को RIFF का होगा आगाज

कार्यक्रम में शहर के बच्चें भी सीखेंगे आर्ट के गुर : हफ्ते भर चलते वाले इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य प्रसिद्ध कलाकारों जैसे लिज वेस्ट, हितेन पटेल, रोजालिंडन शाशीबी, वुड और हैरिसन, डेबोरा फिशर, एरेज नेवी पाना और पेट्रा कोर्टराइट की प्रदर्शनियों और साइट-विशिष्ट कलाकृतियों का एक जीवंत मिश्रण प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मंडी, छगनराज चोपासनी वाला गवर्नमेंट स्कूल, कोतवाली स्कूल, महात्मा गांधी हुएसन मंडी गर्ल्स स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स भी खास रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन कला और संस्कृति के विभिन्न विषयों पर चर्चाएं, सेमिनार, एग्जीबिशन और रंगा-रंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Last Updated : Oct 16, 2024, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.