ETV Bharat / state

बांका में वज्रपात के कारण 7 बच्चे झुलसे, बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छिपे थे सभी - THUNDERSTORM IN BANKA

बांका में वज्रपात की चपेट में आने से सात बच्चे झुलस गए. एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

Thunderstorm In Banka
बांका में वज्रपात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2024, 8:15 AM IST

बांका: बिहार के बांका में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, इसी दौरान आसमानी बिजली की घटना भी सामने आई. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में बारिश के बीच वज्रपात के कारण सात बच्चे झुलस गए. ये सभी बच्चे बारिश से बचने के लिए झोपड़ी के नीचे छिपे थे, तभी ये हादसा हुआ.

वज्रपात के कारण 7 बच्चे झुलसे: ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम को अचानक छिटपुट बारिश होने लगी. कटहरा गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे. बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक झोपड़ी के नीचे जाकर छिप गए. झोपड़ी के सामने गम्हार का पेड़ लगा था. अचानक पेड़ पर ठनका गिरा, जिससे पेड़ कई टुकड़ों में बंट गया और ठनके की चपेट में आने से सात बच्चे झुलस गए और बेहोश हो गए.

एक बच्चे की हालत गंभीर: परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को रेफलर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि एक बच्चे की स्तिथि बेहद नाजुक है. घायल बच्चों में कटहरा गांव के बिशुनदेव राय की पुत्री कुमकुम कुमारी (14), रोशन राय का पुत्र गुलशन राय (10), हिमांशु कुमार (8), संजीव महतो का पुत्र अनीश राज (12), नवटोलिया गांव के पंकज महतो का पुत्र आकाश कुमार (14), धर्मेंद्र महतो का पुत्र कार्तिक कुमार (14) और अमरेश कुमार (10) शामिल हैं.

"बारिश से बचने के लिए बच्चे झोपड़ी के नीचे छिपे थे, तभी पेड़ पर ठनका गिरा और ये बच्चे झुलस गए. मेरा पोता अमरेश कुमार भी घायल है. सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया है. अभी वह ठीक है."- बसो देवी, घायल की दादी

बांका: बिहार के बांका में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, इसी दौरान आसमानी बिजली की घटना भी सामने आई. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में बारिश के बीच वज्रपात के कारण सात बच्चे झुलस गए. ये सभी बच्चे बारिश से बचने के लिए झोपड़ी के नीचे छिपे थे, तभी ये हादसा हुआ.

वज्रपात के कारण 7 बच्चे झुलसे: ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम को अचानक छिटपुट बारिश होने लगी. कटहरा गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे. बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक झोपड़ी के नीचे जाकर छिप गए. झोपड़ी के सामने गम्हार का पेड़ लगा था. अचानक पेड़ पर ठनका गिरा, जिससे पेड़ कई टुकड़ों में बंट गया और ठनके की चपेट में आने से सात बच्चे झुलस गए और बेहोश हो गए.

एक बच्चे की हालत गंभीर: परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को रेफलर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि एक बच्चे की स्तिथि बेहद नाजुक है. घायल बच्चों में कटहरा गांव के बिशुनदेव राय की पुत्री कुमकुम कुमारी (14), रोशन राय का पुत्र गुलशन राय (10), हिमांशु कुमार (8), संजीव महतो का पुत्र अनीश राज (12), नवटोलिया गांव के पंकज महतो का पुत्र आकाश कुमार (14), धर्मेंद्र महतो का पुत्र कार्तिक कुमार (14) और अमरेश कुमार (10) शामिल हैं.

"बारिश से बचने के लिए बच्चे झोपड़ी के नीचे छिपे थे, तभी पेड़ पर ठनका गिरा और ये बच्चे झुलस गए. मेरा पोता अमरेश कुमार भी घायल है. सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया है. अभी वह ठीक है."- बसो देवी, घायल की दादी

ये भी पढ़ें:

Banka News: मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात से दो चरवाहे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Banka News: बांका में वज्रपात गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मवेशी चराने गया था बहियार

बांका में वज्रपात से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.