ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 14 साल बाद सीरियल किलर गिरफ्तार, तीन युवतियों की रेप के बाद की हत्या, चोरी के 9 मामले दर्ज - Serial Killer Arrested Chandigarh - SERIAL KILLER ARRESTED CHANDIGARH

Serial Killer Arrested In Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस ने सीरियल किलर को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी पर तीन युवतियों से रेप और उनकी हत्या का आरोप है. इसके अलावा मोनू पर चोरी के 9 मामले भी दर्ज हैं.

Serial Killer Arrested In Chandigarh
Serial Killer Arrested In Chandigarh (चंडीगढ़ रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 12:32 PM IST

चंडीगढ़: पुलिस ने रेप और हत्या के आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल वो चंडीगढ़ सेक्टर 38 शाहपुर कॉलोनी का रह रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की हालत में उसने हिमाचल की युवती से पहले रेप किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. सातवीं फेल मोनू शुरू से ही चंडीगढ़ में ही रह रहा है.

चंडीगढ़ पुलिस ने सीरियल किलर को किया गिरफ्तार: 38 साल की उम्र तक आरोपी 3 युवतियों का रेप कर उनकी हत्या कर चुका है. मोनू के खिलाफ 8 से 9 चोरी के मामले दर्ज हैं. बता दें कि 30 जुलाई 2010 को मोनू ने युवती की रेप के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान 500 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस को पूछताछ के दौरान कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई.

14 साल बाद आरोपी गिरफ्तार: 11 जनवरी 2022 को मोनू ने दूसरी युवती से रेप कर उसकी हत्या कर दी. जिसका शव मलोया के जंगल में नग्न अवस्था में मिला. इस मामले में भी पुलिस ने 300 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में करवाया. 11 जनवरी 2022 में हुए युवती से रेप और हत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों के ब्लड सैंपल लिए और उन्हें डीएनए के लिए अगस्त 2023 में जांच के लिए भेजा.

आरोपी पर चोरी के भी केस दर्ज: 7 महीने की जांच के बाद आरोपी का डीएनए मृतका के साथ मिले सैंपल से मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि 2010 में भी उसने सेक्टर 38 की एक लड़की के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा आरोपी पर चोरी के भी करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं.

चंडीगढ़ एसपी कंवर दीप कौर ने बताया कि 30 जुलाई 2010 में 22 वर्षीय एमबीए छात्रा के साथ आरोपी ने रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ी पूछताछ की, तो उसने कबूला कि युवती सेक्टर 38 के टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी. आरोपी ने पीछे से युवती के सिर पर पत्थर मारा. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- भांजे की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी मामा गिरफ्तार, पुलिस ने बताई मर्डर की वजह - Uncle Murdered Nephew in Panipat

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी, आरोपियों के खाते में 12 बार ट्रांसफर किए पैसे - Sonipat Online Fraud

चंडीगढ़: पुलिस ने रेप और हत्या के आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल वो चंडीगढ़ सेक्टर 38 शाहपुर कॉलोनी का रह रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की हालत में उसने हिमाचल की युवती से पहले रेप किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. सातवीं फेल मोनू शुरू से ही चंडीगढ़ में ही रह रहा है.

चंडीगढ़ पुलिस ने सीरियल किलर को किया गिरफ्तार: 38 साल की उम्र तक आरोपी 3 युवतियों का रेप कर उनकी हत्या कर चुका है. मोनू के खिलाफ 8 से 9 चोरी के मामले दर्ज हैं. बता दें कि 30 जुलाई 2010 को मोनू ने युवती की रेप के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान 500 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस को पूछताछ के दौरान कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई.

14 साल बाद आरोपी गिरफ्तार: 11 जनवरी 2022 को मोनू ने दूसरी युवती से रेप कर उसकी हत्या कर दी. जिसका शव मलोया के जंगल में नग्न अवस्था में मिला. इस मामले में भी पुलिस ने 300 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में करवाया. 11 जनवरी 2022 में हुए युवती से रेप और हत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों के ब्लड सैंपल लिए और उन्हें डीएनए के लिए अगस्त 2023 में जांच के लिए भेजा.

आरोपी पर चोरी के भी केस दर्ज: 7 महीने की जांच के बाद आरोपी का डीएनए मृतका के साथ मिले सैंपल से मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि 2010 में भी उसने सेक्टर 38 की एक लड़की के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा आरोपी पर चोरी के भी करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं.

चंडीगढ़ एसपी कंवर दीप कौर ने बताया कि 30 जुलाई 2010 में 22 वर्षीय एमबीए छात्रा के साथ आरोपी ने रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ी पूछताछ की, तो उसने कबूला कि युवती सेक्टर 38 के टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी. आरोपी ने पीछे से युवती के सिर पर पत्थर मारा. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- भांजे की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी मामा गिरफ्तार, पुलिस ने बताई मर्डर की वजह - Uncle Murdered Nephew in Panipat

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी, आरोपियों के खाते में 12 बार ट्रांसफर किए पैसे - Sonipat Online Fraud

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.