सिवनी : सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बरघाट अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्लास में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षिका सो रही हैं. इस दौरान छात्र-छात्राएं अपनी सीटों पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि क्लास में एक शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा रहे हैं. इसी दौरान शिक्षिका टेमेश्वरी गौतम टेबल के पीछे लगी बेंच पर खर्राटे ले रही हैं.
पालक-शिक्षक संघ ने की डीईओ से शिकायत
इसी दौरान एक बच्चे ने टीचर का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इस घटना के बाद पालक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यजीत परते ने भी स्कूल जाकर वीडियो बनाया और पंचनामा बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की. बताया जाता है कि जब पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्यों के साथ स्कूल पहुंचे तो इस दौरान भी शिक्षिका गहरी नींद पर आराम फरमाती रहीं. इस दौरान पालक शिक्षक संघ के लोगों ने स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी बात की. लेकिन सभी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
- सिंगरौली में टीचर ने उखाड़े बच्चे के सिर के बाल, जरा सी बात पर दे डाली इतनी बड़ी सजा
- मऊंगज में टीचर की कलयुगी करतूत, छुट्टी के लिए तीसरी के छात्र को किया मृत घोषित
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को हल्के में लिया
स्कूल की क्लास में शिक्षिका द्वारा इस प्रकार की हरकत से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी शिक्षकों के गलत व्यवहार के मामले सामने आए. शिकायतें भी की गई लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं होती. इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कमरे से वायरल वीडियो के बारे में बात की गई तो उनका कहना "शिक्षिका मीटिंग में थी, वह आराम नहीं फरमा रही थीं." क्लास में शिक्षिका द्वारा बेंच पर सोने के मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी से पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने झिड़ककर मामले को टाल दिया.