सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फेल गई. शुक्रवार को देर रात्रि धूमा स्थित कमला गार्डन में शादी समारोह के दौरान सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों के सामने चाकूओं से गोदकर कर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. खुशी के माहौल में मातम छा गया. हालांकि पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीजे पर डांस को लेकर विवाद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धूमा के कमला गार्डन में अहिरवार समाज के एक परिवार की शादी थी. शादी समारोह में जबलपुर के 2 नाबालिक लड़के और एक स्थानीय युवक आकाश अहिरवार डीजे पर डांस कर रहे थे. तीनों ही शराब के नशे में धुत थे. डीजे पर डांस को लेकर दोनों युवकों का आकाश से विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने समझाकर मामला शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद विवाद फिर से शुरु हो गया. और दोनों युवकों ने आकाश अहिरवार के पेट में चाकुओं से वार कर दिये.
Also Read: |
चाकू मारकर युवक की हत्या
इसके बाद शादी समारोह में हड़कंप की स्थिति बन गई. तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को जबलपुर मेडिकल ले जाया गया लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.