ETV Bharat / state

स्कूल में क्लास लेने से पहले सिवनी कलेक्टर का ये अंदाज देखकर टीचर्स रह गए दंग - Seoni Collector Different Style - SEONI COLLECTOR DIFFERENT STYLE

सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान पहली व दूसरी कक्षा में जाने से पहले उन्होंने अपनी चप्पल बाहर उतारी, फिर बच्चों को पढ़ाया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग दंग रह गए.

Seoni Collector Different Style
सिवनी कलेक्टर का अलग अंदाज बना चर्चा का विषय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:07 PM IST

सिवनी। सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने शिक्षकों के साथ ही पूरे समाज को एक नया संदेश दिया है. कलेक्टर ने शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी व सम्मान देने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अचानक धनोरा विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय खमरिया पहुंचीं. कलेक्टर ने यहां क्लास में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जताई.

कलेक्टर ने क्लास के बाहर उतारी चप्पल

इसके बाद कलेक्टर ने पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की क्लास ली. खास बात ये है कि कक्षा में प्रवेश करने से पहले कलेक्टर अपनी चप्पल बाहर उतारी. इसके बाद क्लास में पहुंची. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सवाल किए तो बच्चों ने भी जवाब दिए. कलेक्टर ने खुश होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग अचरज में पड़ गए. बाद में चर्चा होती रही कि शिक्षा के प्रति ऐसा भाव पहली देखा गया है.

सिवनी कलेक्टर ने सरकारी स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

84 साल की उम्र में विधायक का दिखा अलग अंदाज, ट्रैक्टर से विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिक्षा को इतनी ही गंभीरता से लेने की जरूरत

कलेक्टर ने क्लास के बाहर चप्पल उतारकर ये दर्शाया कि शिक्षा को वह कितनी गंभीरता से लेती हैं. कलेक्टर के इस कदम की पूरे जिले में चर्चा है. इसके बाद शिक्षकों के बीच चर्चा होने लगी कि जब उच्च अधिकारी स्कूलों में खुद पहुंचते हैं, तो यह शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है. क्योंकि शिक्षा ही भविष्य का निर्माण करती है. वैसे भी विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. शिक्षा के मंदिर में श्रद्धाभाव से ही जाना चाहिए. इस बात को कलेक्टर ने साबित कर दिया.

सिवनी। सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने शिक्षकों के साथ ही पूरे समाज को एक नया संदेश दिया है. कलेक्टर ने शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी व सम्मान देने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अचानक धनोरा विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय खमरिया पहुंचीं. कलेक्टर ने यहां क्लास में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जताई.

कलेक्टर ने क्लास के बाहर उतारी चप्पल

इसके बाद कलेक्टर ने पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की क्लास ली. खास बात ये है कि कक्षा में प्रवेश करने से पहले कलेक्टर अपनी चप्पल बाहर उतारी. इसके बाद क्लास में पहुंची. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सवाल किए तो बच्चों ने भी जवाब दिए. कलेक्टर ने खुश होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग अचरज में पड़ गए. बाद में चर्चा होती रही कि शिक्षा के प्रति ऐसा भाव पहली देखा गया है.

सिवनी कलेक्टर ने सरकारी स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

84 साल की उम्र में विधायक का दिखा अलग अंदाज, ट्रैक्टर से विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिक्षा को इतनी ही गंभीरता से लेने की जरूरत

कलेक्टर ने क्लास के बाहर चप्पल उतारकर ये दर्शाया कि शिक्षा को वह कितनी गंभीरता से लेती हैं. कलेक्टर के इस कदम की पूरे जिले में चर्चा है. इसके बाद शिक्षकों के बीच चर्चा होने लगी कि जब उच्च अधिकारी स्कूलों में खुद पहुंचते हैं, तो यह शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है. क्योंकि शिक्षा ही भविष्य का निर्माण करती है. वैसे भी विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. शिक्षा के मंदिर में श्रद्धाभाव से ही जाना चाहिए. इस बात को कलेक्टर ने साबित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.