सिवनी। सोमवार को कांग्रेस की सिवनी जिले में जनसभा होने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस द्वारा जनसभा के लिए की गई तैयारियों को पोल खुल गई. दरअसल, जो मंच सजाया गया है, उसमें मंच के पीछे साइड बड़ा बैनर लगाया गया. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेस नेताओं के फोटो हैं. लेकिन इसी बैनर में बीचोंबीच मंडला से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन कुलस्ते का भी फोटो लग गया. मंच की सजावट के दौरान बैनर पर कांग्रेस नेताओं की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. तुरंत बैनर में लगी कुलस्ते के फोटो को किसी प्रकार ढंका गया.
गलती से लगा कुलस्ते का फोटो या साजिशन
गौरतलब है कि सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के धनोरा ग्राम में कांग्रेस की सोमवार दोपहर को जनसभा होने जा रही है. एक दिन पहले मंच की सजावट की गई. मंच के मुख्य बैनर पर कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाई गईं. इसी बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी गलती कर दी. जिस लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रचार प्रसार कर रही है, उसी बैनर पर बीजेपी प्रत्याशी की फोटो कैसे लग गई. ये किसी की भूल है या साजिशन किया गया है, ये चर्चा का विषय है. आनन-फानन में मुख्य बैनर की फोटो पर कुलस्ते की फोटो की जगह दूसरा फोटो लगाया गया.
ALSO READ: मंडला लोकसभा सीट पर रोचक होगा मुकाबला, बीजेपी व कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू MP की 10 लोकसभा सीटों का विश्लेषण, देखें कांग्रेस कहां करेगी 'फाइट' और बीजेपी कहां करेगी 'टाइट' |
एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को
मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा क्षेत्र सहित समेत छह सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके लिए कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है. राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को सिवनी जिले के धनौरा आदिवासी अंचल से करेंगे. सोमवार को राहुल गांधी सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:40 बजे सिवनी जिले के धनोरा पहुंचेंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दोपहर दो बजे तक वह धनोरा में रहेंगे. इसके बाद वह धनोरा से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:15 पर शहडोल पहुंचेंगे.