ETV Bharat / state

विदेश भेज कर साइबर ठगों की कंपनी में फंसवाया, वसूले 1 लाख 70 हजार, मामला दर्ज - Fraud in Name of Sending Abroad - FRAUD IN NAME OF SENDING ABROAD

कुचामनसिटी के गांव मौलासर के एक निवासी को विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए गए. जिस कंपनी में विदेश भेजा गया, वह साइबर ठगी का काम करती थी. वापस लौटकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Fraud in Name of Sending Abroad
साइबर ठगों की कंपनी में फंसवाया (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 3:38 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के ग्राम मौलासर के निवासी 38 साल के मनोज कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस में दी है. पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि गोपाल चौधरी निवासी जायल और भोमाराम निवासी निमोद ने 15 जनवरी, 2024 को उससे मिले और विदेश भेजने की एवज में 1 लाख 70 हजार रुपए वसूल लिए. हालांकि वहां जाने पर पीड़ित साइबर ठगों में फंस गया.

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लाओस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने और उनके पास वहां का वीजा होने की बात कही. उसे 40 हजार रुपए तनख्वाह की नौकरी और 2 साल का एग्रीमेन्ट विजा की जानकारी दी. तब मनोज ने इस बारे में अपने घरवालों से बात करने को कहा. इसके बाद 16 जनवरी को दोनों युवक मनोज के घर मौलासर आ गए और मनोज के पिता से बात करके जाल में फंसाते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए में विदेश भेजना तय किया.

पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर ठगी: विधायक जयदीप बिहानी ने कहा-विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - Fraud in the name of sending abroad

इसके बाद मनोज को उसका काम करवाने का झूठा विश्वास दिलाते हुए अलग-अलग समय पर टुकड़ों में 1 लाख 70 हजार रुपए वसूल लिए. 30 मई को दिल्ली से लाओस की फ्लाइट करवा दी. मनोज को लाओस में एक कम्पनी में भेजा जो कि साइबर ठगी का कार्य करती थी. वहां पहुंचते ही मनोज को बंदी बना लिया गया. कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि जैसा कहे वैसा ही यहां पर काम करो. बाद में न तो समय पर खाना दिया और न ही कोई तनख्वाह दी गई. तब मनोज ने दोनों युवकों को आपबीती सुनाई. बाद में इन्होंने कोई मदद नहीं की.

पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर युवक से तीन लाख ठगे, मामला दर्ज - fraud in name of sending abroad

मनोज जैसे-तैसे करके अपने घरवालों से रुपए मंगाकर भारत लौटा. फिर आपबीती अपने पिता को बताई. लौटने पर पिता के साथ दोनों युवकों से रुपए वापस मागें तो बार-बार टालते रहे. अब रुपए देने से इनकार कर दिया. तब मनोज ने पूरे मामले की जानकारी मौलासर पुलिस को दी. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के ग्राम मौलासर के निवासी 38 साल के मनोज कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस में दी है. पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि गोपाल चौधरी निवासी जायल और भोमाराम निवासी निमोद ने 15 जनवरी, 2024 को उससे मिले और विदेश भेजने की एवज में 1 लाख 70 हजार रुपए वसूल लिए. हालांकि वहां जाने पर पीड़ित साइबर ठगों में फंस गया.

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लाओस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने और उनके पास वहां का वीजा होने की बात कही. उसे 40 हजार रुपए तनख्वाह की नौकरी और 2 साल का एग्रीमेन्ट विजा की जानकारी दी. तब मनोज ने इस बारे में अपने घरवालों से बात करने को कहा. इसके बाद 16 जनवरी को दोनों युवक मनोज के घर मौलासर आ गए और मनोज के पिता से बात करके जाल में फंसाते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए में विदेश भेजना तय किया.

पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर ठगी: विधायक जयदीप बिहानी ने कहा-विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - Fraud in the name of sending abroad

इसके बाद मनोज को उसका काम करवाने का झूठा विश्वास दिलाते हुए अलग-अलग समय पर टुकड़ों में 1 लाख 70 हजार रुपए वसूल लिए. 30 मई को दिल्ली से लाओस की फ्लाइट करवा दी. मनोज को लाओस में एक कम्पनी में भेजा जो कि साइबर ठगी का कार्य करती थी. वहां पहुंचते ही मनोज को बंदी बना लिया गया. कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि जैसा कहे वैसा ही यहां पर काम करो. बाद में न तो समय पर खाना दिया और न ही कोई तनख्वाह दी गई. तब मनोज ने दोनों युवकों को आपबीती सुनाई. बाद में इन्होंने कोई मदद नहीं की.

पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर युवक से तीन लाख ठगे, मामला दर्ज - fraud in name of sending abroad

मनोज जैसे-तैसे करके अपने घरवालों से रुपए मंगाकर भारत लौटा. फिर आपबीती अपने पिता को बताई. लौटने पर पिता के साथ दोनों युवकों से रुपए वापस मागें तो बार-बार टालते रहे. अब रुपए देने से इनकार कर दिया. तब मनोज ने पूरे मामले की जानकारी मौलासर पुलिस को दी. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.