नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाने के बाबरपुर इलाके में हुई नजीर रेस्टोरेंट की सशस्त्र डकैती मामले में शामिल लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान सनी (27), रिंकू उर्फ चोलन उर्फ छोटू (39), सचिन (23), शिवम उर्फ नितेश उर्फ भूमि (25) और हिमांशु (24) के रूप में हुई है.
ये सभी आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं. एक आरोपी रिंकू पर पहले से 36 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गोकलपुरी थाने का घोषित बदमाश भी है. पुलिस टीम ने लूटे गए दो मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और डकैती के दौरान संदिग्धों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: फिल्म 'Special 26' की तर्ज पर ज्वैलर के घर में डकैती, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पलवल से दबोचा
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपयुक्त अमित गोयल के मुताबिक इस सक्रिय कुख्यात लुटेरे गिरोह ने इस जून माह में वेलकम थाना अंतर्गत आने वाले बाबरपुर के नजीर रेस्टोरेंट में डकैती डाली थी. इस दौरान कथित तौर पर दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैशियर और एक वेटर से 65 हजार रुपये की नगदी और तीन मोबाइल फोन लूटे थे. इस घटना की जांच शकरपुर की क्राइम ब्रांच की एंटी राबरी और स्नैचिंग सेल (एआरएससी) की टीम को सौंपी गई.
क्राइम ब्रांच ने 11 जून को इस मामले की जांच शुरू की और एआरएससी के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस और दूसरी जानकारियां एकत्र कीं. घटना के 10 दिन के भीतर टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने दो संदिग्धों सनी (27) और रिंकू उर्फ चोलन उर्फ छोटू ( 39) की पहचान की और उनको धरदबोचा. सनी और रिंकू ने डकैती की बात कबूल कर ली है. दोनों आरोपियों ने तीसरे साथी शिवम उर्फ नितेश के शामिल होने की जानकारी दी.
सनी, रिंकू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शिवम की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. टीम ने आरोपी शिवम को उसके एक अन्य सहयोगी हिमांशु के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सरगना की गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है. इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में दर्ज 5 मामले और दिल्ली के वेलकम और बुध विहार थाने में दर्ज दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस