बाड़मेर. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. हरियाणा चुनाव प्रचार में राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के बीजेपी कांग्रेस की नेताओ ने मोर्चा संभालते हुए अपनी अपनी पार्टी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार को धार देने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता व वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी और बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल जबकि भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को जिम्मेदारी दी है. पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिलने के बाद से यह नेता हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और लगातार अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
हरियाणा के राई (सोनीपत) विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस के पक्ष माहौल बनाते हुए नजर आए. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चोधरी ने गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अनाज मंडी, नांगल चौधरी में आगामी 29 सितंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही हरियाणा में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया.
पढ़ें: "भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया", राजस्थान के CM भजनलाल का कांग्रेस पर वार
भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता रमेश सिंह इंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा , महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता चौहान ,ओबीसी मोर्चों के खीमसिंह चौहान , पार्षद दमाराम माली और बांकाराम चौधरी हरियाणा प्रवास पर हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महावीर बोहरा ने बताया कि वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल बीते कुछ दिनों से हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित अन्य नेताओं द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरियाणा में चुनावी प्रचार प्रसार करते हुए तस्वीरों को साझा किया गया है. बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. ऐसे में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार को तेज करने में जुटे हैं.