रायपुर: मोदी मंत्रिमंडल में तोखन साहू को मंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने तोखन साहू को बधाई दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की जानकारी मिलते ही तोखन साहू को बधाई दी है. साथ ही इसे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसे साहू समाज के लिए भी गर्व की बात कही है.
धनेंद्र साहू ने दी बधाई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा कि, "मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को शामिल किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए काफी गौरव का विषय है. साहू समाज के लिए भी ये गर्व की बात है. मैं तो तोखन साहू को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. वे छत्तीसगढ़ की जन भावनाओं के अनुरूप इस प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां के विकास पर जोर देंगे. जो केंद्र सरकार से संबंधित है, उसको हमारे छत्तीसगढ़ का हक दिलाने में वे सफल होंगे, ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं."
बता दें कि तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को हराकर लोकसभा चुनाव जीता है. इसके बाद अब उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है. तोखन साहू अभी दिल्ली में हैं, जहां वे एनडीए की मोदी सरकार में मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे. तोखन साहू को बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.