नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा देने की व्यवस्था की है. जिसके चलते उन्हें अब मतदान केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे में घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रशासन ने 20 पोलिंग पार्टियों का गठन किया है.
ये भी पढ़ें: सर्विलांस टीम का एक्शन, 11 लाख से ज्यादा की 'ब्लैक मनी' सीज
गौतम बुद्ध नगर सीट के पांच विधानसभा क्षेत्र में करीब 32 हजार मतदाता दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा में 15 व 16 अप्रैल को मतदान होगा. इन दो दिनों में सहमति देने वाले लोगों को घर पर मत पत्र से मतदान करने की सुविधा मिलेगी. मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा. वही सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में 13 और 15 अप्रैल को मतदान किया जाएगा जो बुलंदशहर प्रशासन की देखरेख में होगा.
इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी इस प्रक्रिया को देख सकते हैं. अगर कोई मतदाता कोविड से संक्रमित है तो उसे घर पर ही मतदान करने का मौका दिया जाएगा. मतदान के बाद सभी मत पत्रों को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. घर पर मत पत्र से मतदान करने के लिए नोएडा विधानसभा में 8 आठ, दादरी विधानसभा में तीन और जेवर विधानसभा में 9 टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: मतगणना स्थल की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम