ETV Bharat / state

सीहोर में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, सीवान नदी से जल लेकर कुबेरेश्वर धाम तक 11 किमी कांवड़ यात्रा - Kubereshwar Dham Kanwar Yatra - KUBERESHWAR DHAM KANWAR YATRA

शनिवार को पूरा सीहोर शिवमय हो गया. सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर तक ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल हुए.

Kubereshwar Dham Kanwar Yatra
सीहोर में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 3:24 PM IST

सीहोर। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम पर एक दिन पहले से ही डेरा डाल लिया. शहर सहित आसपास की धर्मशाला, होटल और लॉज फुल हो गईं. भव्य कांवड़ यात्रा में भोले के भजनों पर कांवड़िए झूमते नाचते चले. यात्रा में झांकियां भी शामिल हुईं. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का 200 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक डीजे, बैंड-बाजे, डमरू पार्टी के साथ अनेक झांकिया शामिल हुईं.

सीवान नदी से जल लेकर कुबेरेश्वर धाम तक 11 किमी कांवड़ यात्रा (ETV BHARAT)

अमरावती से पैदल सीहोर पहुंचे 500 शिवभक्त

सीवन नदी से लेकर कुबेरेश्वरधाम तक भक्ति का सैलाब दिखा. हर तरफ कांवड़ लिए श्रद्धालु नजर आए. बता दें कि इन दिनों कुबेरेश्वधाम पर प्रतिदिन हजारों की सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली गई कांवड़ यात्रा कुबेरेश्वर धाम पर पहुंची. 450 किलोमीटर दूर अमरावती से 500 से अधिक कांवड़ यात्री पैदल चलते हुए सीहोर पहुंचे. सीवन नदी तट से शुरू हुई ये यात्रा जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाके, सोया चौपाल होते हुए धाम पर पहुंची.

Kubereshwar Dham Kanwar Yatra
अमरावती से पैदल सीहोर पहुंचे 500 शिवभक्त (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर की अनूठी कांवड़ यात्रा, भोलेनाथ की भक्ति के साथ पौधरोपण, वीरान पहाड़ी को किया जंगल में तब्दील

उज्जैन में श्रावण मास की पहली कांवड़ यात्रा, बैंडबाजे-भजन मंडलियों ने माहौल किया शिवमय

शिवभक्तों के लिए फ्री में नाश्ते की व्यवस्था

विट्ठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने स्तर पर तैयारियां की. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं को नश्ता, पेयजल, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की. शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भी हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की. भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह दिखा कि एक दिन पूर्व ही कुबेरेश्वरधाम पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच गए.

सीहोर। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम पर एक दिन पहले से ही डेरा डाल लिया. शहर सहित आसपास की धर्मशाला, होटल और लॉज फुल हो गईं. भव्य कांवड़ यात्रा में भोले के भजनों पर कांवड़िए झूमते नाचते चले. यात्रा में झांकियां भी शामिल हुईं. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का 200 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक डीजे, बैंड-बाजे, डमरू पार्टी के साथ अनेक झांकिया शामिल हुईं.

सीवान नदी से जल लेकर कुबेरेश्वर धाम तक 11 किमी कांवड़ यात्रा (ETV BHARAT)

अमरावती से पैदल सीहोर पहुंचे 500 शिवभक्त

सीवन नदी से लेकर कुबेरेश्वरधाम तक भक्ति का सैलाब दिखा. हर तरफ कांवड़ लिए श्रद्धालु नजर आए. बता दें कि इन दिनों कुबेरेश्वधाम पर प्रतिदिन हजारों की सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली गई कांवड़ यात्रा कुबेरेश्वर धाम पर पहुंची. 450 किलोमीटर दूर अमरावती से 500 से अधिक कांवड़ यात्री पैदल चलते हुए सीहोर पहुंचे. सीवन नदी तट से शुरू हुई ये यात्रा जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाके, सोया चौपाल होते हुए धाम पर पहुंची.

Kubereshwar Dham Kanwar Yatra
अमरावती से पैदल सीहोर पहुंचे 500 शिवभक्त (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर की अनूठी कांवड़ यात्रा, भोलेनाथ की भक्ति के साथ पौधरोपण, वीरान पहाड़ी को किया जंगल में तब्दील

उज्जैन में श्रावण मास की पहली कांवड़ यात्रा, बैंडबाजे-भजन मंडलियों ने माहौल किया शिवमय

शिवभक्तों के लिए फ्री में नाश्ते की व्यवस्था

विट्ठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने स्तर पर तैयारियां की. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं को नश्ता, पेयजल, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की. शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भी हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने की. भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह दिखा कि एक दिन पूर्व ही कुबेरेश्वरधाम पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.